पटना: बिहार में फिल्म पद्मावती फिलहाल रिलीज नहीं होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब तक पद्मावती फिल्म से उपजा विवाद समाप्त नहीं हो जाता, तब तक बिहार में इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं होगा. इसके बाद नीतीश कुमार ने अधिकारियों को बिहार में फिल्म पर बैन लगाने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री मंगलवार को विधानसभा में अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. बिहार इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि जब तक संजय लीला भंसाली और फिल्म से जुड़े लोग विवाद के संबंध में सफाई नहीं देंगे, बिहार में भी फिल्म नहीं चलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म में पद्मावती से डांस करवाना ठीक बात नहीं और फिल्म के निर्देशक को स्पष्ट करना चाहिए कि यह विवाद क्यों है.
फिल्म बनानेवालों को लोगों की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए. इसके पहले विधायक नीरज कुमार बब्लू पगड़ी पहने विधानसभा आये. उन्होंने कहा कि राजपूत समाज ने देश के लिए बलिदान दिया है. उनके अपने बलिदान पर गर्व है. राजपूत समाज बलिदान दे सकता है तो वह फिल्म पर रोक लगाने के लिए हर विरोध के लिए तैयार भी है. पगड़ी हमारी संस्कृति का अंग है. उनकी आपत्ति इस बयान पर था कि पगड़ी पहनने वाले राजपूत अंग्रेजों के सामने झूकते रहे हैं.