19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5 दिवसीय शीतकालीन सत्र 27 नवंबर से: अनुत्तरित रह गये सवालों का भी समय पर मिलेगा जवाब :स्पीकर

पटना : विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि विस सत्र के दौरान सदस्यों द्वारा पूछे गये सभी प्रकार के अनुत्तरित अल्पसूचित व तारांकित प्रश्नों का समय पर सरकार से जवाब दिलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान सरकार की ओर से कुछ प्रश्नों का उत्तर तो सदन में ही दे दिया जाता […]

पटना : विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि विस सत्र के दौरान सदस्यों द्वारा पूछे गये सभी प्रकार के अनुत्तरित अल्पसूचित व तारांकित प्रश्नों का समय पर सरकार से जवाब दिलाया जायेगा.
उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान सरकार की ओर से कुछ प्रश्नों का उत्तर तो सदन में ही दे दिया जाता है, जबकि अधिक संख्या में सवाल अनागत रह जाते हैं.
इस प्रकार के अनागत प्रश्नों का जवाब दिलाने के लिए ध्यानाकर्षण समिति को जिम्मेवारी दी गयी है. शुक्रवार को विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति की बैठक में उन्होंने बताया कि विधानसभा सदस्यों को कभी भी सवाल पूछने का प्रावधान पहले से हैं. फिलहाल अपनी प्राथमिकता में सत्र के दौरान पूछे गये सवालों के जवाब दिलाने के लिए सरकार से बात कर रही है.
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की बैठक 16-19 फरवरी को : उन्होंने बताया कि आगामी राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की भारत प्रक्षेत्र की अगली बैठक पटना में होगी. बैठक 16-19 फरवरी तक होगी. बैठक में देश के सभी विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति व लोकसभा अध्यक्ष शामिल होंगे.
दलीय नेताओं के साथ विस अध्यक्ष ने की बैठक : विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सत्र आरंभ होने से पहले विभिन्न दलों के नेताओं के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित करने में सभी दलों से सहयोग की भी उम्मीद जतायी.
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव, हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह सहित वामदलों के नेता मौजूद थे.वहीं, बिहार विधान परिषद के उप सभापति मो हारुण रशीद ने सत्र को लेकर सर्वदलीय नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में जदयू के रामवचन राय, संजय गांधी व पीके शाही, भाजपा के आदित्य नारायण पांडेय, कांग्रेस के डॉ मदन मोहन झा व डॉ दिलीप कुमार चौधरी, भाकपा के केदार नाथ पांडेय व राजद के सुबोध कुमार शामिल हुए.
पहले दिन : नये सदस्यों का शपथ ग्रहण : विजय कुमार चौधरी ने बताया कि पांच दिनों तक चलनेवाले सत्र के पहले दिन नये सदस्यों का शपथ ग्रहण, बिहार विधानमंडल के सत्र में नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियां (यदि कोई हो) सदन पटल पर रखी जायेगी.
पहले ही दिन वित्तीय वर्ष 2017-18 के द्वितीयक अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन व शोक प्रकाशन के साथ संपन्न होगा. सत्र के दूसरे व तीसरे दिन राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य किये जायेंगे. चौथे दिन वित्तीय वर्ष 2017-18 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद, मतदान व तत्संबंधी विनियोग विधेयक पास कराया जायेगा. सत्र के अंतिम दिन गैर सरकारी सदस्यों के कार्य लिये जायेंगे.
विस में सत्तारूढ़ दल के बने पांच सचेतक
पटना : नयी सरकार के गठन के बाद विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के पांच सचेतकों का मनोनयन कर दिया है. बिहार विधानसभा ने शुक्रवार को शीतकालीन सत्र शुरू होने के पहले सत्तारूढ़ दल के पांचों सचेतकों की अधिसूचना जारी कर दी. सचेतकों में तीन जदयू के और दो भाजपा के सदस्य हैं.
विधानसभा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जदयू के सदस्य रामसेवक सिंह,रत्नेश सदा, मो नौशाद आलम जबकि भाजपा सदस्य तारकिशोर प्रसाद और अनिल सिंह (हिसुआ) का नाम शामिल हैं. इसके पहले संसदीय कार्य व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को मुख्य सचेतक और भाजपा के अरुण कुमार सिन्हा को उप सचेतक नियुक्त किया जा चुका है. सत्तारूढ़ दल के मनोनीत सचेतक को उप मंत्री का दर्जा हासिल होगा. इनको अगले सरकार के गठन तक वाहन, पीए, पीएस सहित उप मंत्री की सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें