आइजीआइएमएस प्रशासन का डॉक्टरों व पारा मेडिकल कर्मियों को फरमान
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान प्रशासन ने निर्णय लिया है कि डॉक्टर, सिस्टर या कर्मचारी कोई भी हो, अगर ड्यूटी में है, तो यूनिफॉर्म में रहे, वरना कार्रवाई होगी. इसको लेकर सोमवार को सभी विभागों के एचओडी को दिशा-निर्देश भेजा जायेगा. यह निर्णय मरीजों की शिकायत के बाद लिया गया है.
संस्थान के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने कहा कि मरीजों को इलाज के दौरान परेशानी नहीं हो, इसके लिए कुछ निर्णय लिये गये हैं. चिकित्सकों व कर्मियों को मरीज व उनके परिजन पहचान सकें, इसके लिए परिसर में यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करनेवाले चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. सोमवार को इसके लिए संस्थान प्रशासन की ओर से दिशा-निर्देश निकाला जायेगा और एक माह का समय दिया जायेगा. इसके बाद अनुशासन तोड़नेवाले पर कार्रवाई होगी.