Advertisement
बिहार : पूरी पारदर्शी होगी सेना में बहाली, दौड़ आज से, अगले साल से बदल जायेगी बहाली प्रक्रिया
आज दौड़ में हिस्सा लेंगे वैशाली के अभ्यर्थी दानापुर : भारतीय सेना में 11 प्रतिशत जवान बिहार व झारखंड के हैं. छह नवंबर से सेना में होने वाली बहाली पूरी पारदर्शिता के साथ होगी. सेना में भरती के लिए ऑन लाइन 72,800 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है. सोमवार से वैशाली जिले के अभ्यर्थी बहाली दौड़ […]
आज दौड़ में हिस्सा लेंगे वैशाली के अभ्यर्थी
दानापुर : भारतीय सेना में 11 प्रतिशत जवान बिहार व झारखंड के हैं. छह नवंबर से सेना में होने वाली बहाली पूरी पारदर्शिता के साथ होगी. सेना में भरती के लिए ऑन लाइन 72,800 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है.
सोमवार से वैशाली जिले के अभ्यर्थी बहाली दौड़ में शामिल होंगे. राज्य के सात जिलों के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे. रैली 15 नवंबर तक बिहार व झारखंड सेना भर्ती कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के मैदान में की जायेगी. यह बात बिहार व झारखंड सेना भरती कार्यालय के उपमहानिदेशक ब्रिगेडियर आरएस आथ्रेय व भर्ती अधिकारी कर्नल पुष्पेंद्र मायर ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.
ब्रिगेडियर आथ्रेय ने कहा कि बहाली प्रक्रिया को पहली बार आधार कार्ड लिंक से किया जा रहा है. इससे कोई भी अभ्यर्थी फर्जीवाड़ा नहीं कर सकेगा. उन्होंने कहा कि अगले साल से सेना बहाली प्रक्रिया बदल जायेगी. पहले लिखित परीक्षा के बाद दौड़ व मेडिकल जांच की जायेगी.
उन्होंने कहा कि राज्य के सात जिलों में पटना,भोजपुर,बक्सर,सारण,गोपालगंज, वैशाली व सीवान के युवक रैली में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि भर्ती रैली में सैनिक सामान्य श्रेणी, सैनिक लिपिक, सैनिक तकनीकी, नर्सिंग सहायक व सैनिक ट्रेडमैन के पद पर बहाली की जायेगी. उन्होंने कहा कि पटना से 9,500, भोजपुर से 14,500, बक्सर से 8,800,वैशाली में 8000, सीवान से 9,500, गोपालगंज से 5000 व सारण से 17,500 अभ्यर्थियों ने विभिन्न ट्रेडों के लिए ऑन लाइन पंजीकरण कराया है उन्होंने कहा कि फर्जी दस्तावेज लेकर आने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement