Advertisement
भांजे की हत्या कर शव बधार में फेंका
िरश्तों का कत्ल. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतरे परिजन व ग्रामीण मसौढ़ी : गोपालपुर थाना के भोगीपुर ग्रामवासी अपने मामा के घर रह कर पटना में ड्यूटी करने वाले 26 वर्षीय युवक को उसके मामा समेत अन्य ने बीते बुधवार को गला दबा कर मार डाला. इसके बाद देर रात शव को […]
िरश्तों का कत्ल. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतरे परिजन व ग्रामीण
मसौढ़ी : गोपालपुर थाना के भोगीपुर ग्रामवासी अपने मामा के घर रह कर पटना में ड्यूटी करने वाले 26 वर्षीय युवक को उसके मामा समेत अन्य ने बीते बुधवार को गला दबा कर मार डाला.
इसके बाद देर रात शव को धनरूआ थाना के देवकुली के बधार में सड़क किनारे फेंक दिया. इधर, घटना के विरोध में व आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह देवकुली के पास पटना-गया मार्ग को जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने समझा बुझा कर जाम करीब दो घंटे बाद सुबह आठ बजे समाप्त करा दिया.
इस संबंध में मृतक के पिता ने मामा समेत अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद सभी आरोपित फरार बताये जाते हैं. जानकारी के मुताबिक धनरूआ थाना के देवकुली ग्रामवासी भोला पाठक का पुत्र मिथिलेश पाठक अपने मामा गोपालपुर थाना के भोगीपुर गांव के विनय पाठक के घर में रहता था. वह पटना के लवकुश टावर स्थित केनरा बैंक में जेनेरेटर ऑपरेटर था. मिथिलेश अपने मामा के घर से ही ड्यूटी जाता था.
इधर, बीते बुधवार को विनय पाठक समेत अन्य ने लाठी -डंडे से पीट कर व गले में फंदा डाल मिथिलेश की हत्या कर दी . बुधवार को दोपहर जब भोला पाठक ने अपने पुत्र मिथिलेश पाठक को फोन किया, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताया. जब भोला पाठक ने अपने साले विनय पाठक को फोन कर अपने पुत्र के विषय में जानकारी लेने का प्रयास किया, तो विनय पाठक ने टालमटोल किया और स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया. इससे आशंकित भोला पाठक अपने छोटे पुत्र दीपक के साथ अपने साले विनय के घर भोगीपुर पहुंचा , तो उसके मकान के गेट पर ताला लटका था.
कुछ देर बाद विनय उसकी पत्नी बबीता देवी व विनय का साला राजीव कुमार समेत चार लोग वहां पहुंचे और मकान का गेट खोल अंदर घुस गये. इसके बाद भोला पाठक व दीपक भी अंदर गये और फर्श पर मिथिलेश का शव पड़ा देखा. इसके बाद विनय व अन्य ने भोला पाठक व दीपक को मारपीट कर हथियार के बल पर मकान के एक कमरे में बंद कर दिया.
इधर, भोला पाठक व दीपक किसी प्रकार भाग कर धनरूआ थाना पहुंचे और पुलिस को इसकी इतला दी. इसी बीच बुधवार की देर रात विनय व अन्य ने मिथिलेश के शव को देवकुली में सड़क किनारे फेंक दिया और भोला पाठक को इसकी सूचना मोबाइल से दी. गुरुवार की सुबह घटना के विरोध में व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भोला पाठक, उसके परिजनों और ग्रामीणों ने देवकुली के पास पटना-गया मार्ग को जाम कर दिया.
करीब दो घंटे बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस व मुखिया पति रंजीत कुमार ने जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर सड़क पर से हटाया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल गोपालपुर थाना होने के कारण गोपालपुर पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में भोला पाठक ने विनय पाठक, बबीता देवी व विनय के साला राजीव कुमार समेत चार अज्ञात के खिलाफ गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के कारण का पता नहीं चल सका है.
क्या कहना है पुलिस का : इस बाबत गोपालपुर थाने के अवर निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि मिथिलेश पाठक की हत्या मारपीट व गले में फंदा डाल की गयी है . दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आलोक में मामले की छानबीन की जा रही है. फिलवक्त सभी आरोपित फरार हैं. पुलिस ने बताया कि फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल सका है.
मोकामा में रेलकर्मी पर फायरिंग
मोकामा. मोदनगाछी में रेलकर्मी अमित कुमार पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में वह बाल–बाल बच गया.घटना की वजह पुराना विवाद बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार रात साढ़े सात बजे अमित अपने घर के बाहर खड़ा था.
इसी दौरान मुहल्ले का ही ज्ञानचंद अपने चार-पांच समर्थकों के साथ आ धमका. वहीं अमित को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गया. इस मामले में पीड़ित रेलकर्मी के बयान पर ज्ञानचंद व अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेम-प्रसंग को लेकर दोनों पक्षों के बीच दो वर्षों से विवाद चल रहा है. वही आपसी विवाद में बदमाशों ने ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की. इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. घटना बुधवार की रात मोकामा थाना अंतर्गत गुरुदेव टोला में घटी. बताया जा रहा है कि दर्जन भर बदमाशों का जमावड़ा लगा था.
इसी दौरान किसी बात को लेकर बदमाशों बीच नोक-झोंक होने लगी. बात बढ़ जाने के बाद बदमाशों ने फायरिंग कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच करने घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका. थानेदार ने गोलीबारी की घटना से इन्कार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement