पटना: बिहार के नालंदा जिले के जिस अनाथालय से पिछले साल शेरीन मैथ्यूज को गोद लिया गया थाशुक्रवार उसने तीन वर्षीय बच्ची की हाल में हुई मौत के पीछे साजिश की आशंका जतायी है. मदर टेरेसा ऑर्फनेज एंड चिल्ड्रेन्स होम की सचिव बबीता कुमारी ने दावा किया कि वेस्ले मैथ्यूज के बयानों में कथित तौर पर विरोधाभास हैं. मैथ्यूज ने ही शेरीन को गोद लिया था. बबीता ने कहा कि उन्हें शक है कि बच्ची की हत्या की गयी. उन्होंने कहा, मैं सरस्वती, जिसे बाद में शेरीन का नाम दिया गया, के पालक माता-पिता से बात करना चाहती हूं, क्योंकि मुझे शक है कि खुद का बच्चा होने के बाद हो सकता है कि बच्ची उनके लिये गौण हो गयी हो.
शेरीन सात अक्तूबर को लापता हो गयी थी और रिचर्डसन के टेक्सन शहर की पुलिस ने करीब एक पखवाड़े तक तलाश के बाद इस हफ्ते की शुरुआत में उसकी मौत की पुष्टि की थी. शेरिन की मौत के सिलसिले में उसके पालक पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें-
राबड़ी 5वीं बार नहीं पहुंची ईडी के सामने, अब इस महीने में हर हाल में होना होगा पेश, जानें