Advertisement
पटना : दीघा रेलवे लाइन के समीप 32 वर्षीय युवक की हत्या
पटना : दीघा रेलवे लाइन मुसहरी के समीप अपराधियों ने रविवार की देर शाम एक 32 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. युवक की पहचान नहीं हो पायी है. गोली की आवाज सुन कर मुसहरी के लोग वहां पहुंचे, तब तक अपराधी गोली मार कर फरार हो चुके थे. लोगों की सूचना […]
पटना : दीघा रेलवे लाइन मुसहरी के समीप अपराधियों ने रविवार की देर शाम एक 32 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. युवक की पहचान नहीं हो पायी है. गोली की आवाज सुन कर मुसहरी के लोग वहां पहुंचे, तब तक अपराधी गोली मार कर फरार हो चुके थे. लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची, हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पायी है.
अपराधियों ने उसके सिर में एक गोली मारी थी और उसके पॉकेट से ऐसा कुछ भी कागजात बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसकी पहचान हो सके. युवक ने पायजामा और टीशर्ट पहन रखा था और साधारण परिवार का लग रहा था. पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है. अपराधियों ने उसे गोली काफी सटा कर मारी है, जिससे यह प्रतीत होता है कि उस युवक की हत्या करने वाले उसके जान-पहचान के ही थे. उसे अपराधियों ने बुलाया और दीघा रेलवे लाइन मुसहरी के समीप सुनसान देख कर हत्या कर दी और फरार हो गये.
घटनास्थल से खोखा भी बरामद नहीं हुआ है. हालांकि यह संभावना जतायी जा रही है कि उसकी हत्या थ्री फिफ्टीन के पिस्तौल से की गयी है. दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पहचान नहीं पायी है. शव को सुरक्षित रखने के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement