Advertisement
जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर लगेगा एक और एस्केलेटर, काम शुरू
पटना : जंक्शन आनेवाले बुजुर्ग, दिव्यांग व बीमार यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर चार एस्केलेटर व चार लिफ्ट लगाने की योजना बनायी गयी थी. इस योजना के तहत प्लेटफॉर्म संख्या-10 पर एक एस्केलेटर लगाया गया था और एक और लगाने की कवायद शुरू कर दी […]
पटना : जंक्शन आनेवाले बुजुर्ग, दिव्यांग व बीमार यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर चार एस्केलेटर व चार लिफ्ट लगाने की योजना बनायी गयी थी. इस योजना के तहत प्लेटफॉर्म संख्या-10 पर एक एस्केलेटर लगाया गया था और एक और लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. साथ ही प्लेटफॉर्म संख्या एक पर भी एक एस्केलेटर लगाया जा रहा है.
पूर्वी व पश्चिमी एफओबी में लगाया जा रहा एस्केलेटर : जंक्शन पर तीन फुट ओवरब्रिज (एफओबी) है. इसमें प्लेटफॉर्म संख्या-10 पर पहले से पश्चिमी एफओबी में एस्केलेटर लगाया गया था. अब पूर्वी एफओबी में एस्केलेटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. इससे पूर्वी एफओबी की सीढ़ी को तोड़ दिया गया है.
वहीं, प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर पश्चिमी एफओबी में एस्केलेटर लगाने का काम चल रहा है और करीब 50 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया गया है. रेलवे अधिकारी बताते है कि जंक्शन पर चार एस्केलेटर लगाये जाने हैं. इसमें एक चालू है और दो लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. एस्केलेटर लगाने का काम पूरा होते ही लिफ्ट लगाने की कवायद शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement