23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई: पुलिस की छापेमारी से राजीव नगर और दीघा में दहशत व्याप्त, राजीव नगर थानेदार लाइन हाजिर 12 गिरफ्तार, घर छोड़ भागे लोग

पटना : राजीव नगर में हंगामा, आगजनी व पुलिस पर पथराव करने के मामले में पुलिस की छापेमारी जारी है. बुधवार की रात पुलिस की टीम भारी पुलिस बल के साथ रामजीचक, पाटीपुल, एजी कॉलोनी, पॉलसन रोड में छापेमारी की. इस दौरान कुल 15 लोगों को उठाया गया. दिन भर चली पूछताछ के बाद तीन […]

पटना : राजीव नगर में हंगामा, आगजनी व पुलिस पर पथराव करने के मामले में पुलिस की छापेमारी जारी है. बुधवार की रात पुलिस की टीम भारी पुलिस बल के साथ रामजीचक, पाटीपुल, एजी कॉलोनी, पॉलसन रोड में छापेमारी की. इस दौरान कुल 15 लोगों को उठाया गया. दिन भर चली पूछताछ के बाद तीन लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया. वहीं, वीडियो फुटेज के आधार पर 12 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. ये लोग हंगामे के दौरान भीड़ में शामिल थे और पुलिस पर पत्थरबाजी कर रहे थे. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

इधर राजीव नगर की घटना की लापरवाही को लेकर थानेदार मृत्युंजय कुमार को जिम्मेदार माना गया है. आइजी की सख्ती के बाद मृत्युंजय कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. अब धनरूआ में तैनात राेहन कुमार को राजीव नगर का एसएचओ बनाया गया है. वहीं, भगवानपुर में तैनात अजय कुमार को धनरूआ का एसएचओ बनाया गया है. जबकि, पुलिस लाइन में तैनात पंकज कुमार को एसएचओ भगवानगंज बनाया गया है.

ये किये गये गिरफ्तार
सूरज कुमार (रामजी चक, दीघा)
सोनू कुमार (सोनपुर, पटना)
रामकृष्णा (एजी कॉलोनी, दीघा)
धर्मनाथ राय (अखरा रोड, दीघा)
साेनू कुमार (पोलसन रोड, दीघा)
सतीश कुमार (रामजीचक, दीघा)
राहुल कुमार (पाटीपुल, दीघा)
रंजीत (पॉलसन के पीछे, दीघा)
नीरज कुमार (रामजी चक, दीघा)
पंकज कुमार (रामजीचक, दीघा)
राेहित कुमार (पाटीपुल, दीघा)
सूरज कुमार (पाटीपुल, दीघा)
अब तक 16 भू-माफिया हो
चुके हैं गिरफ्तार
पुलिस की छापेमारी में पहले दिन 28 लोग और दूसरे दिन 12 लाेग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. वहीं, इसमें 16 भू-माफियाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस की जांच में पता चला है कि भू-माफियाओं ने ही आसपास के लोगों को उकसाया और यह अफवाह उड़ा दी गयी की साढ़े चार सौ एकड़ जमीन को खाली कराने के लिए पुलिस प्रशासन पहुंचा है. इस पर लोग आक्रोशित हो गये और इसकी वजह से वहां पूरे दिन हंगामा हुआ. इसलिए भू-माफिया पुलिस के टारगेट पर हैं. पुलिस ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर रही है.
दिन भर पसरा रहा सन्नाटा रात में हो रही दबिश
राजीव नगर घुड़दौड़ रोड में पिछले दिनों हुए हंगामे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. दिन भर रोड पर सन्नाटा पसरा रहा है. पुलिस की गश्ती टीम गली-मोहल्लों में घूम रही है. वहीं, रात में पुलिस पूरे दल बल के साथ घरों में दबिश दे रही है. बुधवार की रात जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वे सभी 18 से 20 साल की उम्र के लड़के हैं. ये लोग हंगामे के दौरान भीड़ में शामिल थे और पथराव कर रहे थे. पुलिस ने सबकी शिनाख्त की है और बारी-बारी से इन्हें उठाया जा रहा है. कई लोग तो घर छोड़कर फरार हो गये हैं, उनकी तलाश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें