9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौरी लंकेश की हत्या के खिलाफ प्रतिवाद सभा

पटना : कन्नड़ की महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के खिलाफ बुधवार को पटना में नागरिकों की प्रतिवाद सभा हुई. भगत सिंह चौक पर शहर के कई पत्रकार, लेखक, संस्कृतिकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, विभिन्न वामपंथी पार्टियों के नेता आिद शामिल हुए. इसकी अध्यक्षता प्रो शंकर आशीष दत्त ने की और संचालन इंकलाबी नौजवान सभा […]

पटना : कन्नड़ की महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के खिलाफ बुधवार को पटना में नागरिकों की प्रतिवाद सभा हुई. भगत सिंह चौक पर शहर के कई पत्रकार, लेखक, संस्कृतिकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, विभिन्न वामपंथी पार्टियों के नेता आिद शामिल हुए. इसकी अध्यक्षता प्रो शंकर आशीष दत्त ने की और संचालन इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव नवीन कुमार ने किया. सभा में प्रो भारती एस कुमार ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है. जो लोग संघ गिरोह के खिलाफ हैं, उनकी हत्या कर दी जा रही है. इसके खिलाफ हम सबको एक साथ सड़क पर उतरना होगा.
भाकपा ने की निंदा : भाकपा के बिहार राज्य सचिव मंडल ने पत्रकार गौरी लंकेश की निंदा की है. बुधवार को पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने कहा कि देश में असहिष्णुता का ऐसा माहौल सिलसिलेवार ढंग से बनाया गया है.
उसकी अभिव्यक्ति विरोध के स्वर को कुचलने और हत्या की घटनाओं में हो रही है. यह हत्या उसी प्रकार हुई है जिस प्रकार पहले गोविंद पनसरे, डाभोलकर और कलबुर्गी सरीखे तर्कवादियों की हत्या हुई. बता दें कि गौरी लंकेश कन्नड़ पत्रिका ‘लंकेश पत्रिका’ की संपादक थीं. उनकी हत्या 5 सितंबर को बेंगलुरु स्थित उनके आवास में कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें