Advertisement
राम रहीम के कानून के उल्लंघन के खिलाफ ऐपवा का मार्च
पटना. ऐपवा की बिहार कमेटी की ओर से शनिवार काे हरियाणा के पंचकुला में डेरा प्रमुख राम रहीम को बलात्कार के आरोप में दोषी करार दिये जाने के बाद घटित हिंसा-उत्पात की घटनाएं व उसके सामने हरियाणा सरकार के संपूर्ण आत्मसमर्पण की निंदा कर शनिवार को प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च रेलवे स्टेशन गोलबंर स्थित बुद्धा […]
पटना. ऐपवा की बिहार कमेटी की ओर से शनिवार काे हरियाणा के पंचकुला में डेरा प्रमुख राम रहीम को बलात्कार के आरोप में दोषी करार दिये जाने के बाद घटित हिंसा-उत्पात की घटनाएं व उसके सामने हरियाणा सरकार के संपूर्ण आत्मसमर्पण की निंदा कर शनिवार को प्रतिरोध मार्च निकाला.
मार्च रेलवे स्टेशन गोलबंर स्थित बुद्धा पार्क से होते हुए डाकबंगला, रेडियो स्टेशन पहुंचा, जहां एक सभा आयोजित हुई. मार्च का नेतृत्व कर रही ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि जिस व्यक्ति पर 2003 से बलात्कार का आरोप है, उसके सामने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर भाजपा के सभी बड़े नेता अपना शीश झुका रहे हैं. इससे जाहिर होता है कि भाजपा ने इस उत्पात को जान बूझकर होने दिया. मार्च का नेतृत्व ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, प्रो. भारती एस कुमार, ऐपवा की बिहार राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे, मीरा दत्त, अनिता सिन्हा, सोहिला गुप्ता, अनुराधा, मधु आदि महिला नेताओं ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement