Advertisement
मेडिकल कॉलेजों के लिए दूसरे चरण की काउंसेलिंग कल से
पटना. एमबीबीएस को लेकर आयोजित प्रथम काउंसेलिंग में राज्य के तीन निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों की 300 सीटों में महज नौ सीटों पर ही विद्यार्थियों ने विकल्प का चयन किया. परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि रविवार से काउंसेलिंग आरंभ हो रही है. इसमें राज्य के निजी सहित सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों […]
पटना. एमबीबीएस को लेकर आयोजित प्रथम काउंसेलिंग में राज्य के तीन निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों की 300 सीटों में महज नौ सीटों पर ही विद्यार्थियों ने विकल्प का चयन किया. परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि रविवार से काउंसेलिंग आरंभ हो रही है.
इसमें राज्य के निजी सहित सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सीटें भर जायेंगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीसीइसीइबी द्वारा दूसरे चरण की काउंसेलिंग 13 अगस्त से शुरू हो रही है. दो चरणों में काउंसेलिंग किया जायेगा. पहले तीन दिनों तक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की रिक्त सीटों पर काउंसेलिंग की जायेगी.
इसके बाद 17,18 और 19 को निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के लिए काउंसेलिंग का काम होगा. दूसरे चरण में सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की सभी सीटों पर नामांकन की उम्मीद है. नामांकन की प्रक्रिया अंतिम रूप से 31 अगस्त तक पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद विद्यार्थियों के पास कोई विकल्प नहीं होगा. इसके अलावा राज्य के डेंटल कालेजों की सीटों के भरने की उम्मीद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement