9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के तर्ज पर सरकारी भवनों की भी बनेगी मेंटेनेंस पॉलिसी

समीक्षा बैठक : सीएम का भवन निर्माण विभाग को निर्देश सिर्फ भवन का नहीं होगा निर्माण, फर्नीचर, एसी व अन्य सामान भी लगायेगा विभाग पटना : सड़कों की तर्ज पर अब सरकारी भवनों की भी मेंटेनेंस पॉलिसी बनेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भवन निर्माण विभाग को निर्देश दे दिया है. साथ ही जिन […]

समीक्षा बैठक : सीएम का भवन निर्माण विभाग को निर्देश
सिर्फ भवन का नहीं होगा निर्माण, फर्नीचर, एसी व अन्य सामान भी लगायेगा विभाग
पटना : सड़कों की तर्ज पर अब सरकारी भवनों की भी मेंटेनेंस पॉलिसी बनेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भवन निर्माण विभाग को निर्देश दे दिया है. साथ ही जिन नये भवनों का निर्माण विभाग की ओर से होगा, विभाग वहां सिर्फ भवन का निर्माण नहीं करेगा, बल्कि फर्नीचर, एसी व अन्य साजो सामान की भी व्यवस्था भवन निर्माण को करनी होगी.
इसके लिए विभाग को शुरुआती इस्टीमेट में ही इसका जिक्र करना होगा. गुरुवार को भवन निर्माण विभाग की समीक्षात्मक बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने यह निर्देश दिये. बैठक के बाद मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बिहार म्यूजियम, कन्वेंशन सेंटर समेत नयी बिल्डिंग के लिए मेंटेनेंस पॉलिसी तैयार की जायेगी. साथ ही मेंटेनेंस के लिए कंपनी का भी चयन कर लिया जायेगा. इसके अलावे किसी भी नयी बिल्डिंग में साइन एज बोर्ड और विकलांगों व महिलाओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट की व्यवस्था की जायेगी.
मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि दी जाती थी, लेकिन बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत से छात्रवृत्ति को बंद कर दी गयी थी. अब यह छात्रवृत्ति जारी रहेगी. 12वीं पास कोई छात्र छात्रवृत्ति फिर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में से किसी एक का लाभ ले सकेगा. साथ ही जिन नामांकित छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि मिलती थी, उन्हें राशि का भुगतान होगा.
दो दिनों तक तेज बारिश की आशंका
अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग ने साफ किया है कि दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होगी. कोसी और नेपाल से आने वाली पानी से नदियों में पानी बढ़ने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि सरकार आंध्र प्रदेश की तर्ज पर एक एप डेवलप कर रही है, जिसमें ठनका गिरने से आधे घंटे पहले अलर्ट आ जायेगा कि किस जगह पर ठनका गिरने वाला है.
अलग तीन-चार महीने में इसे तैयार कर लिया जायेगा. इससे राज्य के सभी लोगों के मोबाइल नंबर जोड़े जायेंगे और ऐसी स्थिति होने पर सभी के नंबर पर एसएमएस चला जायेगा.
मुख्यमंत्री ने मोबाइल थेरेपी वैन को झंडी दिखाकर किया रवाना
सीएम नीतीश कुमार ने दिव्यांगजनों, वृद्धजनों और विधवाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा और देखभाल सेवा ‘बुनियाद संजीवनी सेवा’ (मोबाइल थेरेपी वैन) को झंडा दिखाकर रवाना किया.
सीएम सचिवालय स्थित संवाद परिसर के बाहर समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित बिहार समेकित सामाजिक सुरक्षा सुदृढ़ीकरण परियोजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 11 बुनियादी संजीवनी सेवा (मोबाइल थेरेपी वैन) को नालंदा, बेगूसराय, भागलपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, दरभंगा व समस्तीपुर के लिए रवाना किया गया. मोबाइल थेरेपी वैन को जिलों में भेजने के बाद समाज कल्याण मंत्री कुमार मंजू वर्मा ने कहा कि मोबाइल थेरेपी वैन जरूरतमंद समुदाय को सुविधाओं से जोड़गी.
यह वैन गांव-गांव जायेगा और वहां नि:शक्तों, बुजर्गों और विधवाओं के कान का इलाज, हड्डी रोग समेत अन्य जांच की सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी, जिससे जांच होगी.
वहीं, नि:सक्तों की सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा. समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद ने कहा कि फिलहाल 27 बुनियादी केंद्र स्थापित कर लिये गये हैं. आने वाले समय में सभी 101 अनुमंडलों में बुनियाद केंद्र की स्थापना की जायेगी.
थेरेपी वैन की तरह यह केंद्र भी विधवाओं, दिव्यांगजनों और वृद्धजनों की सामाजिक देख-भाल संबंधी आवश्यक सुविधाओं व विषेषज्ञों से लैस होंगे. इस मौके पर बुनियाद केंद्र के पोस्टर का लोकार्पण भी किया गया. समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें