Advertisement
बीस में से पांच वार्ड में स्वास्थ्य केंद्र
पटना सिटी : पटना नगर निगम सिटी अंचल के बीस वार्ड में से महज पांच वार्ड में ही स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा है. इस केंद्र में भी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दवाओं की कमी से भी लोगों को दो चार होना पड़ता है. नतीजतन उपचार के लिए लोगों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल व […]
पटना सिटी : पटना नगर निगम सिटी अंचल के बीस वार्ड में से महज पांच वार्ड में ही स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा है. इस केंद्र में भी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दवाओं की कमी से भी लोगों को दो चार होना पड़ता है. नतीजतन उपचार के लिए लोगों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल व गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ता है. यहां की स्थिति यह है कि स्वास्थ्य विभाग का करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी मरीजों को बुनियादी सुविधा नहीं मिल पाती है. स्वास्थ्य सेवा के लिए अब भी लोगों को निजी चिकित्सालय पर ही आश्रित होना पड़ता है.
मेडिकल काउंसिल को भी आपत्ति : सूत्रों की मानें तो वार्ड व ग्रामीण परिवेश वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा नहीं होने के कारण मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने भी इस पर आपत्ति दर्ज की है. दर्ज आपत्ति में कहा गया है कि हर वार्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होना चाहिए. ऐसे में जिन वार्ड में स्वास्थ्य केंद्र है, वहां भी लोगों को रूई, सूई व दवाओं की कमी झेलनी पड़ती है. केंद्र भी नियमित रूप से नहीं खुलता है.
होती है फजीहत : वार्ड में स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा नहीं रहने के कारण मरीजों को फजीहत झेलनी पड़ती है. खासतौर पर जिन मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा की आवश्कता है, उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है. किसी को वायरल फीवर हो या फिर अन्य छोटी-मोटी बीमारी, उनको भी अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ता है.
होगा सुधार : निगम के महापौर सीता साहू का कहना है कि हर वार्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा उपलब्ध हो, इस दिशा में प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement