9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई जारी, नहीं रुक रहा अवैध खनन

बालू खनन : बिहटा थाने में खनन विभाग के सहायक उपनिदेशक ने दर्ज कराया मामला पटना/बिहटा : बिहटा थाना क्षेत्र के लई स्थित बालू स्टॉक में बीते सोमवार को छापेमारी के बाद गिरफ्तार 36 लोगों पर खनन विभाग के सहायक उपनिदेशक मनोज कुमार अंबष्ठ ने बिहटा थाने में मामला दर्ज कराया है. इसमें िबक्रम के […]

बालू खनन : बिहटा थाने में खनन विभाग के सहायक उपनिदेशक ने दर्ज कराया मामला
पटना/बिहटा : बिहटा थाना क्षेत्र के लई स्थित बालू स्टॉक में बीते सोमवार को छापेमारी के बाद गिरफ्तार 36 लोगों पर खनन विभाग के सहायक उपनिदेशक मनोज कुमार अंबष्ठ ने बिहटा थाने में मामला दर्ज कराया है. इसमें िबक्रम के पूर्व विधायक रामजनम शर्मा के समधी रामविनय शर्मा, पत्रकार विपुल भी शामिल हैं. 320 ट्रकों और ट्रैक्टरों को भी जब्त किया गया है.
साथ ही ब्राडसन कॉमोडिटी कंपनी के निदेशक मिथलेश सिंह सहित सिंडिकेट के सदस्यों द्वारा गलत तरीके से चालान निर्गत कर अवैध रूप से बालू का परिवहन करने का भी मामला दर्ज करवाया है. बिहटा में बीते दो दिनों से अवैध बालू परिवहन के खिलाफ चलायी जा रही छापेमारी अभियान के तीसरे दिन बिहटा के सभी बालू स्टॉकों पर सन्नाटा पसरा है. उठाव ठप हो गया है. सड़क मार्ग पर धड़ल्ले से लाल बालू उड़ाती फर्राटे भरनेवाले वाहनों का परिचालन नहीं होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है. लोगों का कहना है कि दिन रात बिहटा में अवैध बालू का कारोबार खुलेआम होता रहता है.
आखिर क्या कारण है कि इस अवैध कारोबार पर खनन विभाग तब तक मौन रहता है जब तक कि दर्जनों ग्रामीण शिकायत न करें. साल में एक दो बार छापेमारी कर खानापूर्ति तो जरूर की जाती है लेकिन अवैध कारोबार पर पूर्ण लगाम नहीं लग पाती है. ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि खनन विभाग की मिलीभगत से ही बालू का अवैध कारोबार संचालित होता है.
पुलिस पर आरोप, बुआ के घर से लौट रहे पति को पुलिस ने
उठाया : बिहटा राघोपुर निवासी विपुल कुमार की पत्नी ज्योति कुमारी का कहना है कि उनके पति अपने बुआ के यहां से घर लौट रहे थे, तो पुलिस ने मुख्य मार्ग में उनकी कार को रोक कर बालू माफिया करार देते हुए जेल में बंद कर दिया.
वहीं बिहटा लई निवासी विनय सिंह की पत्नी ने बताया कि मेरे पति की तबीयत हमेशा खराब रहती है और वे अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर बेटा कुंदन कुमार के साथ पटना जा रहे थे. उन्हें जबरदस्ती गाड़ी से उतार कर बालू माफिया करार देते हुए जेल भेज दिया. इस अभियान में छापेमारी के दौरान करीब तीन दर्जन लोगों को पकड़ कर जेल भेजा गया. लेकिन उन सबों में से एक भी बालू माफिया नही है. बालू कारोबार की छापेमारी में हमेशा निर्दोष और मजदूर पकड़े जाते हैं और माफिया खुलेआम घूम रहे हैं.
ये हुए गिरफ्तार : गिरफ्तार लोगों में विपुल कुमार राघोपुर, रवि रंजन कुमार बभनलई, हरे कृष्ण कुमार घोड़ाटॉप, अभयानंद कुमार रामतरी, लई के संजीत कुमार व दीपक उर्फ ज्योति कुमार, मीठापुर के विनय सिंह व कुंदन कुमार, मधुसूदनपुर का रोशन कुमार, पाण्डेयचक का कुणाल कुमार, अख्तियारपुर के दिनेश कुमार, कृष्णा पासवान, विकास कुमार, लई का सूरज कुमार, भूषण नट व प्रकाश यादव निवासीगण शाहपुर, कृष्णा साव रामपुर खुर्द, धनंजय कुमार निवासी मुजफरपुर, तेज प्रताप सिंह, ललित कुमार सरोज कुमार लालू साहनी, राम हिलिस यादव निवासी शेरपुर, सुरेश चौधरी मोतिहारी, बनबारी साहनी आदि शामिल हैं.
मनेर : मनेर क्षेत्र स्थित दियारे के अवैध बालू घाटों पर एसएसपी मनु महाराज व खनन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा दो दिनों पूर्व अवैध बालू उत्खनन पर शिकंजा कसने को की गयी कार्रवाई के बाद भी अवैध उत्खनन जारी है. बालू माफियाओं द्वारा अभी भी पुलिस को चुनौती देते हुए खुलेआम मनेर के विभिन्न घाटों पर अवैध बालू उत्खनन का कार्य किया जा रहा है.
सूत्रों की मानें तो सूचना के बाद भी स्थानीय पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. बता दें कि दो दिनों पूर्व एसएसपी, खनन विभाग के पदाधिकारियों व पटना पुलिस की गठित टीम ने मनेर व बिहटा के दियारा पर अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की थी. इसके बाद भी माफियाओं द्वारा घाटों पर से बालू निकासी कर सुअरमरवां व चौरासी सोन घाटों के किनारे अवैध तरीके से बालू को स्टॉक कर ट्रैक्टर व ट्रकों से पटना व अन्य जगहों पर भेजा जा रहा है. साथ ही गलत व फर्जी बालू का चालान भी घाटों पर काटने का कार्य खुलेआम हो रहा है.
रात के अंधेरे में माफिया कर रहे उत्खनन : बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ मनेर व बिहटा क्षेत्र में लगातार छापेमारी का कोई असर अवैध बालू कारोबारियों व माफियाओं पर नहीं दिख रहा है.
रात के अंधेरे में सबसे ज्यादा बालू उत्खनन किया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि पूरे बालू उत्खनन का कार्य मनेर में फौजिया व उसके गुर्गों के देखरेख में कराया जाता है. अवैध उत्खनन का कार्य मनेर के चौरासी, सुअरमरवां दियारा पर व हल्दीछपरा संगम घाट पर किया जा रहा है.
अवैध खनन को रोकने के लिए बनी विशेष टीम
पटना. अवैध बालू खनन को रोकने के लिए एसएसपी मनु महाराज ने एक विशेष टीम का गठन किया है. इस टीम में एक डीएसपी, दो इंस्पेक्टर, चार दारोगा व चार जवान को शामिल किया गया है. यह टीम लगातार पटना जिला के तमाम बालू घाटों पर गश्ती करेगी और इस बात का ध्यान रखेगी कि अवैध रूप से बालू का खनन हो रहा है या नहीं ?
इस टीम को बनाने की आवश्यकता इसलिए भी पड़ी, क्योंकि आमतौर पर स्थानीय पुलिस भी उन अवैध बालू माफियाओं से सांठ-गांठ कर लेते है और इस बात की जानकारी नहीं देते है कि अवैध रूप से बालू का खनन हो रहा है. एसएसपी ने विशेष टीम का गठन करने के साथ ही उस टीम के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम बालू घाटों पर नजर रखेगी और कार्रवाई करेगी.
पटना : सूबे में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रभात खबर ने लगातार कई दिनों तक स्टोरी सीरीज छापी थी. पटना, छपरा, आरा समेत अन्य सभी स्थानों पर मौजूद बालू घाटों की ग्राउंड रिपोर्ट को कई कड़ी में लगातार छापी गयी थी. इस खबर का ही असर है कि राज्य सरकार और प्रशासन के स्तर पर बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू हुई है.
इस व्यापक स्तर पर शुरू हुई कार्रवाई से कई स्थानों पर अवैध खनन काफी नियंत्रित हो गया है. कुछ-कुछ घाटों पर पहले की तरह धड़ल्ले से अवैध बालू की निकासी नहीं होती है. खबर छपने के बाद प्रशासन की सक्रियता के कारण बालू माफियाओं पर नकेल कसने की शुरुआत हुई है. इसी कड़ी में रविवार को बिहटा में हुई कार्रवाई एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कदम है. हालांकि, इसमें माफियाओं या सरगनाओं की गिरफ्तारी होनी अब भी बाकी है. जल्द ही माफियाओं व सरगनाओं की गिरफ्तारी की उम्मीद जतायी जा रही है.
खनन माफियाओं पर कसी जायेगी नकेल : मंत्री
राज्य के नये खान एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि माफियाओं पर नकेल कसी जायेगी.अगर विभाग के कोई अधिकारी इसमें शामिल होंगे तो उन पर भी कार्रवाई होगी. सिंह मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. सिंह ने साफगोई से स्वीकार किया कि विभाग में माफिया का बोलबाला है. विभाग बीमार पड़ गया है. लेकिन यह सब अब नहीं चलेगा. विभाग में हर काम पूरी पारदर्शी तरीके से होगा, नियम संगत होगा. विभाग बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. माफियाओं के खिलाफ विभाग का ऑपरेशन अभी जारी रहेगा.
सरकार की इच्छाशक्ति मजबूत है. मजबूत इच्छाशक्ति के साथ सरकार काम करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में खनिज संपदा की कमी नहीं है. भागलपुर के पीरपैंती सहित रोहतास, सासाराम, मनेर आदि में काफी खनिज संपदा है. केंद्र से अनुरोध कर इसका पता लगाया जायेगा कि कहां पर किस तरह की खनिज संपदा है. पता लगाकर उसका खनन कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें