Advertisement
तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत
पटना : पाटलिपुत्र थाने के पेंशनर भवन के समीप स्थित डायनासोर पार्क में बने तालाब में डूबने से पांचवीं कक्षा के दो छात्रों दीपक और प्रवीण की मौत हो गयी. दोनों की उम्र 12 साल थी और वे दोनों पार्क की ऊंची दीवार को फांद कर अंदर प्रवेश कर गये और तालाब में मछली मारने […]
पटना : पाटलिपुत्र थाने के पेंशनर भवन के समीप स्थित डायनासोर पार्क में बने तालाब में डूबने से पांचवीं कक्षा के दो छात्रों दीपक और प्रवीण की मौत हो गयी. दोनों की उम्र 12 साल थी और वे दोनों पार्क की ऊंची दीवार को फांद कर अंदर प्रवेश कर गये और तालाब में मछली मारने के प्रयास के दौरान डूब गये.
पार्क में रहनेवाली गार्ड की पत्नी ने हो-हल्ला मचाया, तो उधर से गुजर रहे गैस वेंडर शिवशंकर (इंद्रपुरी निवासी) ने तुरंत ही तालाब में छलांग लगायी और एक-एक कर दोनों को बाहर निकाला. इसके बाद लोग तुरंत ही दोनों को इलाज के लिए सहयोग अस्पताल लाये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष टीएन तिवारी भी दल-बल के साथ पहुंच गये थे और शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. बताया जाता है तालाब करीब आठ-दस फुट गहरा था और दोनों तैरना नहीं जानते थे. पुलिस ने दोनों के कपड़े सीमेंट के बने बेंच पर से बरामद कर लिये हैं.
स्कूल से घर आये, शर्ट बदली और निकल गये खेलने : दीपक व प्रवीण पाटलिपुत्र थाने के पॉलिटेक्निक मोड़ पर स्थित बिंदेश्वरी नगर में रहते थे. दोनाें पड़ोसी थे और कमला नेहरू सरकारी स्कूल में पांचवी के छात्र थे. वे प्रतिदिन की तरह स्कूल को निकले और बंद होने के कारण लौट आये. इसके बाद नौ बजे खेलने निकल गये.
दोनों ही तीन भाइयों में थे तीसरे नंबर पर : दीपक और प्रवीण दोनों ही तीन भाइयों में तीसरे नंबर पर थे. दीपक के पिता हरिहर राय मूल रूप से दानापुर के पानापुर दियारा के मूल निवासी हैं और दूध के व्यवसाय से जुड़े हैं. प्रवीण के पिता का नाम काशी राय है और वे लोग मूल रूप से बक्सर दियारा के रहनेवाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement