Advertisement
जेपी सेतु पर चार-पांच दिनों में लाइट की होगी बेहतर व्यवस्था
पटना: दीघा-सोनपुर जेपी सेतु के आधे से ज्यादा हिस्से में शनिवार की रात में लाइटें जल रही थीं. वहीं, सोनपुर साइड में अंधेरा था. इस तरफ एप्रोच रोड के किनारे लाइटिंग की व्यवस्था अभी नहीं है. सेतु पर बेहतर लाइट की व्यवस्था रेलवे द्वारा चार से पांच दिनों में करने की संभावना है. लाइट का […]
पटना: दीघा-सोनपुर जेपी सेतु के आधे से ज्यादा हिस्से में शनिवार की रात में लाइटें जल रही थीं. वहीं, सोनपुर साइड में अंधेरा था. इस तरफ एप्रोच रोड के किनारे लाइटिंग की व्यवस्था अभी नहीं है. सेतु पर बेहतर लाइट की व्यवस्था रेलवे द्वारा चार से पांच दिनों में करने की संभावना है. लाइट का मेंटेनेंस काम रेलवे के जिम्मे है, जिसे कांट्रैक्टर कर रहे हैं. उद्घाटन से लेकर अब तक चोरों ने दो बार बिजली के तार काट लिये. पहली बार तार काटे जाने पर रेलवे द्वारा लाइट की व्यवस्था करायी गयी थी.
दोबारा तार काटे जाने पर फिर से रेलवे द्वारा लाइट की व्यवस्था की जा रही है. पूर्व मध्य रेल के पीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि सेतु पर लाइट की व्यवस्था को लेकर कांट्रैक्टर को निर्देश दिया गया है. लाइट की व्यवस्था के बाद मेंटेनेंस की जिम्मेवारी बिहार सरकार को सौंप दी जायेगी.
सड़क किनारे लाइटिंग की व्यवस्था पथ निर्माण के जिम्मे : सेतु के दक्षिणी साइड दीघा की ओर एप्रोच रोड किनारे लाइटिंग की व्यवस्था बिहार राज्य पथ विकास निगम के जिम्मे है. जबकि उत्तर साइड में एप्रोच रोड किनारे लाइट लगाने का काम बिहार राज्य पुल निर्माण निगम का है. सुरक्षा का इंतजाम दो थाने के जिम्मे : जेपी सेतु पर यात्रियों की सुरक्षा का इंतजाम दो थाना के जिम्मे है. दीघा साइड में सेतु के पाया संख्या 10 तक दीघा थाना को सुरक्षा मुहैया करना है. सेतु के उत्तर सोनपुर साइड में पाया संख्या 10 से आगे सुरक्षा की जिम्मेवारी सोनपुर थाना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement