Advertisement
किसानों से सौतेला व्यवहार कर रही सरकार
बिहटा : शुक्रवार को बिहटा के स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम में मेगा औद्योगिक पार्क योजना से प्रभावित किसान मोरचा द्वारा एक दिनी किसान समागम का आयोजन किया गया. इसे किसानों ने प्रतिरोध दिवस के रूप में मनाते हुए सत्याग्रह किया. वहीं, मध्य प्रदेश के मंदसौर में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी गयी. मध्य प्रदेश […]
बिहटा : शुक्रवार को बिहटा के स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम में मेगा औद्योगिक पार्क योजना से प्रभावित किसान मोरचा द्वारा एक दिनी किसान समागम का आयोजन किया गया. इसे किसानों ने प्रतिरोध दिवस के रूप में मनाते हुए सत्याग्रह किया. वहीं, मध्य प्रदेश के मंदसौर में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी गयी. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के किसानों के आंदोलन के प्रति सहानुभूति तथा संवेदना व्यक्त करते हुए एकजुटता प्रदर्शित की गयी.
मौके पर मुख्य अतिथि प्रो नवल किशोर चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के साथ सौतेलापन किया जा रहा है. आये दिन किसानों पर कहीं गोलियां चलायी जाती हैं, तो कहीं लाठी. यह किसान बरदाश्त नहीं करेंगे.
वहीं, किसान नेता डॉ आनंद कुमार ने सभा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मेगा औद्योगिक पार्क के प्रभावित किसान उचित मुआवजा लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब यह आंदोलन और तेज होगा. हमलोगों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्या से अवगत कराया है.
साथ ही केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव व राज्यसभा सांसद जयराम रमेश को भी ज्ञापन के माध्यम से किसानों के समस्या से अवगत कराया है. मौके पर बिहार राज्य किसान सभा के सचिव रवींद्र राय,भाजपा नेता अजीत कुमार सिंह, किसान नेता त्रयंबक राज, रवींद्र सिंह, श्याम सुंदर, गुड्डू कुमार, विवेक कुमार, राजा कुमार ,संजय कुमार ,सुष्मिता कुमार ,अमरनाथ प्रसाद ,मनोज कुमार, टुल्लू कुमार आदि किसान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement