23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीघा-सोनपुर जेपी सेतु के चालू होने पर बड़ी आबादी ने ली सुकून की सांस, फर्राटे भरने लगीं गाड़ियां

पटना : दीघा-सोनपुर जेपी सेतु का चालू होना एक सपने के पूरा होने से कम नहीं है. इस पुल के लिए एप्रोच रोड का कार्यारंभ दिसंबर, 2015 में शुरू हुआ था. लेकिन, जिस तरह से एप्रोच रोड के लिए जमीन को लेकर विवाद हो रहा था. उससे ऐसा लग रहा था कि न जाने कब […]

पटना : दीघा-सोनपुर जेपी सेतु का चालू होना एक सपने के पूरा होने से कम नहीं है. इस पुल के लिए एप्रोच रोड का कार्यारंभ दिसंबर, 2015 में शुरू हुआ था. लेकिन, जिस तरह से एप्रोच रोड के लिए जमीन को लेकर विवाद हो रहा था. उससे ऐसा लग रहा था कि न जाने कब उम्मीदों भरे इस पुल पर गाड़ियां दौड़ेंगी. रविवार को पुल के लोकार्पण के बाद लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. यह सही बात है कि दियारे के लोग मुख्य शहरों से कटे रहते थे. बड़ी मुश्किल से अपने सामान का कारोबार बाजार में कर पाते थे.

नाव से गंगा पार कर आना और जाना पड़ता था. दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी. ऐसे में पुल के चालू होने से बड़ी आबादी को राहत मिली है. पुल पर जो भीड़ उमड़ी वे आने-जानेवाले कम थी. लोग पुल देखने के लिए आज ज्यादा आये थे. पुल पर सेल्फी लेने में भी लोग व्यस्त दिखे. पुल के दक्षिण साइड में दीघा सहित आसपास के इलाके व उत्तर साइड में सोनपुर के आसपास लोगों की भीड़ पुल पर जमा रही. बातचीत में लोगों ने बताया कि पुल के चालू होने से सुकून मिल रहा है.
उत्तर बिहार जाने में जो पहले परेशानी होती थी, वह अब नहीं होगी. गांधी सेतु पर जाम की समस्या से हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता था. पुल पर एंबुलेंस, हवा-हवाई भी पार करते दिखे. पटना निवासी बाइक सवार संजीव इस पुल से हाजीपुर जाकर लौट आये थे. पुल से हाजीपुर की दूरी अब मात्र 12 किमी रह गयी है. संजीव ने बताया कि अब बहुत आराम हो गया है. पहले गांधी सेतु होकर जाते थे जाम करने परेशानी होती थी.

सब्जियों का कारोबार करनेवाले अखिलेश ने कहा कि अब बड़े बाजारों में दियारा की सब्जियां ले जाने में सुविधा होगी. सड़क नहीं होने से काफी परेशानी होती थी. पटना जाने के लिए सोचना पड़ता था. गंगा के उस पार सुल्तानपुर, खरीका, नवडीहा, मिर्जापुर, भरपुरा सहित आसपास के लोगों के लिए यह पुल वरदान साबित होगा. इतना ही नहीं अब बेहतर इलाज के लिए लोगों को परेशानी नहीं होगी. अब कुछ घंटों में छपरा, सीवान, गोपालगंज, सोनपुर इलाके से आनेवाले पटना पहुंच कर बेहतर इलाज करा सकेंगे.

लोकार्पण के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पुल से होकर ही छपरा गये. उपमुख्यमंत्री के उधर से गुजरने की जानकारी मिलने पर लोग वहां जमा हो गये. उपमुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे. स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया. उपमुख्यमंत्री ने लोगों को कहा कि अब दियारे क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में आसानी होगी. पहले घुम कर पटना आना पड़ता था या फिर नाव का ही सहारा था. पुल के चालू होने से अब लोगों को सहूलियत होगी.
सुरक्षा के हो रहे हैं इंतजाम
पुल पर वाहनों के परिचालन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर की जा रही है. एप्रोच रोड किनारे साइनेज लगाये जा रहे हैं. वाहनों की गति सीमा को लेकर भी बोर्ड लगाये जा रहे हैं. पुल सहित रोड किनारे लाइटिंग की व्यवस्था हो गयी है. रोड किनारे रेलिंग की फिनिशिंग हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि अभी छोटे-छोटे कुछ काम बाकी हैं, जिसे पूरा किया जा रहा है.
बीआइए और चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जतायी खुशी
पटना. दीघा-सोनपुर जेपी सेतु व आरा-छपरा सड़क पुल के लोकार्पण पर बीआइए के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा इन दोनों पुलों के उद्घाटन का इंतजार राज्य की जनता को लंबे समय था. इन दोनों पुलों के चालू होने से उद्योग व वाणिज्य के लिए भी राहत की बात है. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि आम लोगों के साथ कारोबारियों को भी राहत मिली है.
लार टपकाते रहें, लेकिन हमलोग कोई अवसर नहीं देनेवाले हैं : लालू
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जेपी सेतु व वीर कुंवर सिंह सेतु के लोकार्पण के अवसर पर विरोधियों पर जम कर तंज कसा. उन्होंने महागठबंधन में दरार पैदा कराने, भ्रम फैलाने वाले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे लार टपकाते रहें, लेकिन हमलोग कोई अवसर नहीं देनेवाले हैं. सत्ता में आने के लिए वे बेचैन व परेशान हैं. अपने अंदाज के लिए मशहूर लालू प्रसाद ने कहा कि लोग उनसे पूछते हैं कि नीतीश से संबंध ठीक है ना! नीतीश जी इधर-उधर जा रहे हैं. नीतीश है कि इन सब पर चुप्पी लगाये रहते हैं. इससे विरोधी और परेशान रहते हैं.
इस पर खूब ठहाका लगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनाने की बात कही थी. बाद में लोग पूछने लगे कि अधिक सीटें आयीं तो क्या करेंगे. तो हम कहते रहे कि कमिटमेंट, कमिटमेंट होता है. विरोधी यह भी कहने लगे कि लालू चलने नहीं देगा. यह सब बात झूठ है. अब शिक्षा व्यवस्था में छेद निकालने लगा. उन्होंने कहा कि 70 साल पार हो गया हूं. शेष जीवन भी बिहारियों की सेवा में लगा रहूंगा. छह लेन का महासेतु कच्ची दरगाह-विदुपुर बन रहा है. दाउदनगर-नासरीगंज पुल का लोकार्पण शीघ्र होगा. राज्य में विकास का रास्ता प्रशस्त हो रहा है. लालू प्रसाद संबोधन के दौरान उद्योग मंत्री जय प्रकाश सिंह का नाम भूल गये. याद दिलाने पर नाम लिया. उन्होंने कहा कि देश तानाशाही की तरफ जा रहा है. देश की रक्षा के लिए हमें एकजुट होना है.
महागठबंधन में दरार की कोशिश में विपक्ष : चौधरी
पटना. पुल व पहुंच पथों के लोकार्पण समारोह में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा व आइटी मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष महागठबंधन में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहा है. चुनाव से पहले उनकी मंशा थी कि महागठबंधन न बनें, जब बन गया तो मुख्यमंत्री बनने को लेकर लड़ाना चाहते थे.
लेकिन, इसमें भी वे सफल नहीं हुए. विपक्ष लोकार्पण की तारीख को लेकर सवाल उठा रहा है, तो इसमें दिक्कत क्या है? कोई बेटा अपने पिता के जन्मदिन पर पुल समर्पित करता है तो किसी को परेशानी क्यों है? बुलंदी के साथ इसे समर्पित करना चाहिए. माता-पिता भगवान होते हैं. तेजस्वी प्रसाद यादव उपमुख्यमंत्री बने हैं तो अपने माता-पिता के कारण हीबने हैं. वे विरोधी दलों के आरोपों से नहीं घबराएं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को विकासशील राज्य बनाने की कोशिश की है. अब इसे विकसित राज्य बनाना जायेगा. महागठबंधन की सरकार मील का पत्थर साबित होगी.
दो नये पुल जीवन रेखा के समान : राजीव

पटना. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने आरा-छपरा पुल और दीघा-सोनपुर पुल के पहुंच पथ का उद्घाटन किया. यह बिहार के लोगों के लिए जीवन रेखा के समान है. यह देश में सबसे तेजी से विकासशील बिहार में 11 साल से चल रहे ढांचागत विकास के सिलसिले की एक बड़ी कड़ी है. कमजोर हो चुके गांधी सेतु के मरम्मत काम के कारण इन दोनों पुलों का और भी ज्यादा महत्व है. पूरे बिहार में नीतीश राज में शुरू हुआ विकास का सिलसिला जारी है. सरकार ने सड़कों और पुल-पुलिया का जो जाल बिछाया है, उससे गांव-गांव विकास पहुंच गयी है. उन्होंने कहा कि आरा-छपरा पुल और दीघा-सोनपुर पुल के पहुंच पथ का उद्घाटन खुशी का मौका है.

आरा-छपरा व दीघा-सोनपुर पुल चालू, बोले CM नीतीश, वे तकरार करते रहें, हमलोग नहीं होने वाले डायवर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें