Advertisement
4.34 लाख वोटर लिखेंगे 1,254 की तकदीर
नगर निकाय चुनाव : कल आठ नगर निकायों में मतदान, पाेलिंग पार्टी ने किया ज्वाइन पटना : बुधवार को पटना जिले के आठ नगर निकायों में वोट डाले जायेंगे. बाढ़, मोकामा, बख्तियारपुर, दानापुर निजामत, खगौल, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी नगर पर्षद और मनेर नगर पंचायत में 4.34 लाख मतदाता 1,254 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे. इसमें […]
नगर निकाय चुनाव : कल आठ नगर निकायों में मतदान, पाेलिंग पार्टी ने किया ज्वाइन
पटना : बुधवार को पटना जिले के आठ नगर निकायों में वोट डाले जायेंगे. बाढ़, मोकामा, बख्तियारपुर, दानापुर निजामत, खगौल, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी नगर पर्षद और मनेर नगर पंचायत में 4.34 लाख मतदाता 1,254 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे. इसमें 2,28,954 पुरुष और 2,05,396 महिला मतदाता हैं.
नगर पर्षद और नगर पंचायत में पांच जून को पोलिंग पार्टी ने ड्यूटी संभाल ली. वहीं, छह जून को मजिस्ट्रेट ड्यूटी संभालेंगे. ज्वाइन करने के बाद तीसरी और अंतिम ट्रेनिंग दी गयी.
उसके बाद पोलिंग पार्टी ने चुनाव सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया. पाेलिंग पार्टी और मजिस्ट्रेट को नगर पर्षद और नगर पंचायत में छह जून को बूथों पर ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी. नगर पर्षद फुलवारीशरीफ के मतदान दल, फुलवारी हाइस्कूल, दानापुर, खगौल के दल बीएस कॉलेज, नगर पर्षद बाढ़ के एएनएस कॉलेज, मोकामा के श्रीकृष्ण मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक स्कूल, मसौढ़ी के दल गिरजा कुंवर हाइस्कूल, मसौढ़ी, बख्तियारपुर के दल प्रखंड कार्यालय बख्तियारपुर के सभागार से और नगर पंचायत मनेर के दल ने मनेर हाइस्कूल में योगदान दिया.
कहां होंगे चुनाव
नगर निकाय : बाढ़, मोकामा, बख्तियारपुर, दानापुर निजामत, खगौल, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी नगर पर्षद और मनेर नगर पंचायत.
एक नजर
कुल प्रत्याशी1,254
पुरुष प्रत्याशी573
महिला प्रत्याशी681
कुल इवीएम1,312
कुल मतदाता4,34,350
पुरुष मतदाता2,28,954
महिला मतदाता2,05,396
कुल बूथ451
कुल भवन218
कुल चलंत बूथ42
कुल गश्ती दल149
कुल सेक्टर मजिस्ट्रेट60
जोनल मजिस्ट्रेट20
सुपर जोनल दंडाधिकारी8
स्टैटिक दल451
कुल मतदान दल440
कुल आदर्श बूथ08
440 मतदान दल के जिम्मे है चुनाव : नगर पर्षद और नगर निकाय के लिए 440 मतदान दल को ड्यूटी दी गयी है. कुल गश्ती दल 149 हैं, जिसमें कुल 60 सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे. जोनल मजिस्ट्रेट की संख्या 20 है. सुपर जोनल दंडाधिकारी 8 और 451 स्टैटिक दल चुनाव पर नजर रखेंगे.
मुसलिम मतदाताओं की पहचान के लिए महिला पुलिस को तैनात किया जायेगा : निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि 7 जून को नगर निकाय चुनाव को लेकर मुसलिम मतदाताओं की पहचान के लिए बूथों पर महिला पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement