24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एयरपोर्ट के ऊपर 3 चक्कर लगाया पर रनवे नहीं दिखा, कोलकाता डायवर्ट हुई फ्लाइट, 4 जोड़ी विमान रद्द

बिगड़े हुए मौसम के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन बाधित हो रहा है. शनिवार को पटना पहुंचकर एयरपोर्ट के ऊपर आसमान में तीन चक्कर लगाने के बाद दिल्ली से आयी फ्लाइट कोलकाता डाइवर्ट कर दी गयी. चार जोड़ी विमान रद्दरहे जबकि 10 जाेड़ी फ्लाइट देर से आये गये.

धुंध, खराब मौसम और उसके कारण उत्पन्न कम दृश्यता का गहरा असर शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर आने जाने वाली विमानों पर दिखा. इसके कारण दिल्ली से आने वाली वाली विस्तारा की फ्लाइट यूके717 को कोलकाता डायवर्ट होना पड़ा. यह फ्लाइट सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर निर्धारित समय से दिल्ली से उड़ी और सुबह 10 बजे पटना के आसमान में पहुंच गयी. लेकिन उस समय विजिबिलिटी एक हजार मीटर से नीचे थी. इसके कारण पायलट को पटना एयरपोर्ट का रनवे ही नहीं दिखा.

आसमान में तीन चक्कर लगाया पर रनवे नहीं दिखा

पटना एयरपोर्ट पर आसमान में तीन चक्कर लगाने के बाद पायलट ने विमान उतारने का एक और प्रयास किया, लेकिन रनवे नहीं देख पाने के कारण उसे उतरने में सफलता नहीं मिली और कोलकाता डायवर्ट होना पड़ा. विमान में 160 यात्री सवार थे. सुबह 10:45 बजे कोलकाता पहुंचने के बाद दो घंटे 45 मिनट यह फ्लाइट कोलकाता में ही खड़ी रही. दोपहर डेढ़ बजे मौसम ठीक होने की सूचना मिलने के बाद यह पटना के लिए रवाना हुई और दोपहर दो बजे यहां लैंड हु़ई . उस समय यहां से दिल्ली जाने वाले यात्री इस फ्लाइट का पटना में इंतजार कर रहे थे जिनको लेकर यह 2:50 बजे दिल्ली के लिए उड़ गयी.

Also Read: पटना: ट्रेन रद्द व लेट होने से 85 लाख के टिकट हुए कैंसिल, एक महीने में 15000 यात्रियाें ने टिकट कराया कैंसिल
दिल्ली, रांची, हैदराबाद और बेंगलुरु की फ्लाइट रही रद्द

खराब मौसम और ऑपरेशनल वजहों से इंडिगो की दिल्ली, रांची, हैदराबाद और बेंगलुरु आने जाने वाली चार जोड़ी फ्लाइट को रद्द करना पड़ा. इसके साथ ही 10 जोड़ी विमान देर से आये गये. स्पाइसजेट की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट करीब तीन घंटा देर से आयी. कोलकाता से दोपहर 3.15 में आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ6917 शाम चार बज कर 21 मिनट पर आयी. अन्य आठ जोड़ी विमान भी देरी से आये-गये.

रद्द विमान

  • 6 ई 6719- हैदरबाद- पटना- हैदराबाद

  • 6 ई 2769- दिल्ली-पटना- दिल्ली

  • 6 ई 6902- रांची- पटना- रांची

  • 6 ई 255- बेंगलुरू-पटना- बेंगलुरु

देर से आने जाने वाली फ्लाइट

  • यूके 717- दिल्ली- पटना- दिल्ली- 4 घंटे 11 मिनट

  • एसजी 8721- दिल्ली -पटना- दिल्ली- 3 घंटे 5 मिनट

  • 6 ई 2425- दिल्ली – पटना- दिल्ली- 18 मिनट

  • 6 ई 6917- काेलकाता-पटना- काेलकाता- 49 मिनट

  • 6 ई 632- काेलकाता-पटना- काेलकाता- 51

  • 6 ई 6451- बेंगलुरु- पटना- बेंगलुरु- 16 मिनट

  • 6 ई 2695- दिल्ली- पटना- दिल्ली- 18 मिनट

  • एसजी 531- बेंगलुरु- पटना- बेंगलुलु- 22 मिनट

  • 6 ई 5173- मुंबई- पटना- मुंबई- 26 मिनट

  • 6 ई 2482- दिल्ली – पटना- दिल्ली- 27 मिनट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें