नीतीश कुमार दिल्ली यात्रा से ठीक पहले लालू यादव से मिले, मुलाकात के बाद जानें क्या कहा…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली रवाना होने से ठीक पहले राबड़ी आवास पहुंचे और राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की. इस दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 12:47 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी सोमवार को दिल्ली रवाना होंगे. जहां उनकी मुलाकात राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं से होगी. दिल्ली रवाना होने से कुछ ही घंटे पहले नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे जहां उनकी मुलाकात राजद सुप्रीमो लालू यादव से हो रही है. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.

आज दिल्ली जाएंगे नीतीश कुमार

एनडीए से अलग होने के बाद जदयू ने नीतीश कुमार को अधिकृत किया है कि वो विपक्षी दलों को एकजुट करके एक मंच पर लाएं और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर करें. इसी क्रम में नीतीश कुमार आज सोमवार को दिल्ली जाने वाले हैं.

दिल्ली जाने से पहले लालू यादव से मिले नीतीश कुमार

नीतीश कुमार दिल्ली में राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई अन्य शीर्ष नेताओं से भी मिलेंगे. सोमवार को दोपहर तीन बजे नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. सोमवार को ही शाम में उनकी मुलाकात राहुल गांधी से होनी है. वहीं दिल्ली रवाना होने से कुछ ही घंटे पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंच गये.

Also Read: नीतीश कुमार की आज राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात, BJP के खिलाफ मिशन 2024 को लेकर होगी अहम बात
राहुल गांधी से सोमवार को मुलाकात

दिल्ली प्रवास के ठीक पहले नीतीश कुमार का लालू यादव से मिलना बेहद अहम माना जा रहा है. नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे तो इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. बता दें कि नीतीश कुमार दिल्ली में अरविंद केजरीवाल व राहुल गांधी समेत अन्य कई नेताओं से मिलेंगे. राहुल गांधी से सोमवार को ही मुलाकात होगी. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह व मंत्री अशोक चौधरी भी उनके साथ दिल्ली जाएंगे.

लालू यादव से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले

लालू यादव से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने आज लालू यादव से मुलाकात की है और अपनी दिल्ली यात्रा को लेकर उन्हें जानकारी दी. बताया कि दिल्ली में राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति से मुलाकात होगी. आज राहुल गांधी से भी मुलाकात होगी.

Published By: Thakur Shaktilochan