9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार प्रतिभाओं को मिसेज इंडिया ने लिया गोद

प्रतिभा खोज का हुआ कार्यक्रम गांव की प्रतिभाओं में दिखा संगीत व गायकी का दम हिसुआ : नवादा महोत्सव में प्रतिभा खोज कार्यक्रम के दरम्यान गांव की प्रतिभाओं से पूर्व मिसेज इंडिया अपर्णा सिन्हा इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने चार बच्चों को संगीत में बेहतर कराने के लिए गोद ले लिया. हिसुआ की तीन छात्रा […]

प्रतिभा खोज का हुआ कार्यक्रम
गांव की प्रतिभाओं में दिखा संगीत व गायकी का दम
हिसुआ : नवादा महोत्सव में प्रतिभा खोज कार्यक्रम के दरम्यान गांव की प्रतिभाओं से पूर्व मिसेज इंडिया अपर्णा सिन्हा इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने चार बच्चों को संगीत में बेहतर कराने के लिए गोद ले लिया. हिसुआ की तीन छात्रा अंजली, काजल व संध्या तथा छात्र दीपक कुमार को गोद लिया है. इन्हें देश के बेहतर संगीत विद्यालय में संगीत सीखने का मौका मिलेगा. इसका खर्च मिसेज इंडिया उठायेगी. नवादा विकास मंच इन प्रतिभाओं को आगे ले जाने में सहयोग करेगा. प्रतिभा खोज कार्यक्रम की अपर्णा सिन्हा मुख्य अतिथि थीं.
महोत्सव में प्रतिभा खोज कार्यक्रम में प्रतिभाओं के चयन में संगीत ही सबसे ऊपर रहा. ज्यादातर प्रतिभागियों ने इसमें दिलचस्पी दिखलायी. अन्य क्षेत्र में भी प्रतिभाओं का चयन हुआ. मौके पर सिविल इंजीनियर विनोद सिन्हा, डॉ मनुजी राय, डॉ शैलेंद्र कुमार प्रसून, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. नवादा विकास मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि युवाओं में टैलेंट हैं, जिसे निखारने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है.
जिनकी जैसी रुचि है उस अनुसार संसाधन की जरूरत है. लेकिन क्षेत्र में संसाधन व माहौल नहीं रहने की वजह से प्रतिभाएं दबती हैं. उन्होंने युवाओं के उत्साह व ललक को रेखांकित किया. कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने इस तरह की खोज प्रतिभा को नियमित करने की जरूरत बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें