आर्य वीर दल के युवकों ने पेश किया मिसाल
Advertisement
जेब खर्च बचा कर गरीबों में बांटे कंबल
आर्य वीर दल के युवकों ने पेश किया मिसाल नवादा कार्यालय : शहर के सोनार पट्टी रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में रविवार को कंबल वितरित किया गया. स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के अवसर पर समाज के श्रद्धालुओं ने निर्धन, असहाय व अपवंचित वर्ग के दीनहीन लोगों के बीच ठंड से बचाव के लिए कंबल […]
नवादा कार्यालय : शहर के सोनार पट्टी रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में रविवार को कंबल वितरित किया गया. स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के अवसर पर समाज के श्रद्धालुओं ने निर्धन, असहाय व अपवंचित वर्ग के दीनहीन लोगों के बीच ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया गया. प्रातःकाल के यज्ञ व हवन के बाद शहर भर से आये 150 निर्धनों को समाज के श्रद्धालु महिला, युवक व सज्जनों ने कंबल दिया. आर्य समाज में युवाओं की टोली आर्य वीर दल के रूप में संगठित हैं. ठंड को देखते हुए युवकों ने अपने नियमित जेब खर्च को बचा कर समाज के लोगों को दान स्वरूप कंबल उपलब्ध कराया.
आर्य वीर दल के अधिष्ठाता प्रदीप आर्य ने बताया कि युवाओं ने जलपान व अन्य फिजूलखर्ची पर पाबंदी लगा कर समाज को दान दिया और इसे गरीबों को कंबल उपलब्ध कराने में खर्च करने की सलाह आर्य समाज के अधिकारियों को दी. इनकी पहल पर अधिकारियों ने 150 कंबल बंटाने का लक्ष्य रखा. समाज की महिलाओं ने भी इस कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और दान स्वरूप रुपये दिये. दल के रोशन आर्य, अंकित आर्य, आनंद, ऋषभ,मुकेश, अनुराग सागर, पप्पू सहित अन्य वीर युवकों ने अपनी भागीदारी निभायी. जबकि समाज की अनुभा आर्या, रिंकी, रक्षा, सुनीता, सुमन, नीलमणि, वीणा आर्या सहित आर्य महिलाओं ने दान दिये. इस अवसर पर समाज के प्रधान राजेश आर्य, मंत्री मनोज आर्य, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, प्रो सुरेश कुमार, आमोद आर्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement