17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदेश के बाद भी सुबह से ही खुले रहे स्कूल

नवादा. बढ़ती ठंड को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी स्कूलों को सुबह सात बजे के बजाय नौ बजे से किये जाने के आदेश का भी कोई पालन नहीं हुआ. कुछ स्कूल नौ बजे ही खुले, जबकि कंपकपाती ठंड में भी कई स्कूल सुबह सात बजे से ही क्लास लगा दिया. स्कूल प्रशासन के […]

नवादा. बढ़ती ठंड को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी स्कूलों को सुबह सात बजे के बजाय नौ बजे से किये जाने के आदेश का भी कोई पालन नहीं हुआ. कुछ स्कूल नौ बजे ही खुले, जबकि कंपकपाती ठंड में भी कई स्कूल सुबह सात बजे से ही क्लास लगा दिया. स्कूल प्रशासन के इस व्यवस्था से छोटे-छोटे बच्चों को काफी परेशानी हुई. कुछ विद्यालयों के प्राचार्य ने बताया कि देर से आदेश मिलने के कारण सभी बच्चों को सूचित नहीं किया गया, लिहाजा पहले दिन सात बजे ही बच्चे आ गये. शुक्रवार को विद्यालय नौ बजे से ही खुलेगा.
स्कूल बंद कराने की मांग
नवादा. भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए स्कूलों को बंद किये जाने की मांग जिला प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा की गयी है. संघ के जिलाध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद सिंह, प्रधान सचिव बीके सिंह व वरीय उपाध्यक्ष अयोध्या पासवान ने मांग की है कि प्राथमिक स्तर पर बहुत ही कम उम्र के बच्चे स्कूल आते हैं, ऐसे में इस ठंड मे तबीयत खराब होने की संभावना अधिक रहती है. कई जगह से बच्चों के तबीयत खराब होने की शिकायत आ रही है.
मजदूरों की परेशानी बढ़ी
गुरुवार को पूरे दिन शहर कोहरे की चादर ओढे रहा. इस बीच आम लोगों को हड्डियों को जमा देनेवाली ठंड का अहसास होता रहा. जैसे-जैसे दिन ढलता गया ठंड अपने शबाव पर पहुंच गया. हालांकि, पिछले तीन दिनों से शहर की हालत एक जैसी है. लोगों ने अपनी दिनचर्या में बदलाव कर लिया है. पर, नौकरी-पेशा, व्यापार व खेती और मजदूरी करने वाले लोगों के लिए ठंड किसी कहर से कम नहीं है. खासकर वैसे लोग रोज-रोज की कमाई से घर परिवार चला रहे हैं. मकान के निर्माण से जुड़े एक ठेकेदार मोहन सिंह ने बताया तीन दिनों से सारा काम ठप है. कोई मजदूर आता ही नहीं है. दूसरे दैनिक मजदूरों की हालत भी एक जैसी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें