Advertisement
यात्री वाहनों से हर दिन आ रहा माल
नवादा सदर : त्योहार को लेकर एक ओर बाजार में चहल पहल तेज हो गयी है, तो दूसरी ओर सेल्स टैक्स विभाग की ओर से टैक्स की चोरी करनेवालों पर नजर रख रहा है. विभाग को धोखा देकर कुछ व्यवसायी यात्री वाहनों से माल की आवक कर रहे हैं. इससे सरकार को प्रति माह लाखों […]
नवादा सदर : त्योहार को लेकर एक ओर बाजार में चहल पहल तेज हो गयी है, तो दूसरी ओर सेल्स टैक्स विभाग की ओर से टैक्स की चोरी करनेवालों पर नजर रख रहा है. विभाग को धोखा देकर कुछ व्यवसायी यात्री वाहनों से माल की आवक कर रहे हैं. इससे सरकार को प्रति माह लाखों रुपये राजस्व की क्षति हो रही है.
कोलकाता से प्रतिदिन आनेवाले दर्जनों बसों में काफी सामान बिना टैक्स के पहुंच रहे हैं. सेल टैक्स विभाग की ओर से भले ही जिले में अभियान चलाया जा रहा हो, लेकिन बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी हो रही है. बिहार-झारखंड की सीमा पर बने चेकपोस्ट पर ऐसे वाहन बिना जांच के ही चौकी पार होते हैं. यात्री वाहन होने का फायदा ऐसे लोगों को मिल रही है, जो टैक्स की चोरी कर कोलकाता से सामान लाकर बेचते हैं. सीमा पर ऐसे वाहनों की जांच अधिकारी नहीं करते हैं.
उनका मानना है कि यह मामला सेल्स टैक्स विभाग का है. नवादा में सेल्स टैक्स के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे बसों की जांच करना बॉर्डर पर तैनात अधिकारियों का है. दोनों की रस्साकशी का फायदा टैक्स चोरी करनेवाले व्यवसायी उठाते हैं. शहर के पार नवादा सदभावना चौक पर प्रतिदिन सुबह में कोलकाता से आनेवाले बसों से सामान उतारा जाता है. पर, टैक्स चोरी या सामान की जांच के लिए कोई भी विभाग तत्पर नहीं होता है. लिहाजा टैक्स की चोरी को नहीं रोका जाता है.
विभाग द्वारा चलाया जा रहा अभियान
टैक्स चोरी के खिलाफ सेल्स टैक्स विभाग द्वारा जिले में अभियान चलाया जा रहा है. टीन नंबर नहीं लेने वाले व्यवसायियों को नोटिस भेज कर टैक्स का भुगतान करने को कहा जा रहा है.
समय के अनुसार टैक्स का भुगतान नहीं करने वाले व्यवसायियों को भी विभाग की ओर से नोटिस भेजी गयी है. जिले में अबतक 256 लोगों को नोटिस भेज कर टीन नंबर लेने को कहा गया है. साथ ही 34 से अधिक लोगों को समय पर टैक्स जमा करने संबंधी निर्देश जारी किये गये हैं.
कुछ लोगों ने बताया कि कोलकाता से आनेवाले वाहनों की जांच चेकपोस्ट पर नहीं की जाती है. इसके कारण शराब की खेप माल के साथ नवादा से लेकर पटना तक पहुंच रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement