Advertisement
पांच जिलों के एक दर्जन साहित्यकार होंगे सम्मानित
अधिकारियों, साहित्यकारों व पत्रकारिता धर्मियों का त्रिवेणी में पुस्तक विमोचन सह सम्मान समारोह होगा हिसुआ : हिसुआ में 18 सितंबर को हिंदी मगही साहित्यिक मंच शब्द साधक के तत्वावधान में आयोजित पुस्तक विमोचन सह सम्मान समारोह में पांच जिलों के एक दर्जन साहित्यकार व पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा. उन्हें शब्द साधक सम्मान 2016 का […]
अधिकारियों, साहित्यकारों व पत्रकारिता धर्मियों का त्रिवेणी में पुस्तक विमोचन सह सम्मान समारोह होगा
हिसुआ : हिसुआ में 18 सितंबर को हिंदी मगही साहित्यिक मंच शब्द साधक के तत्वावधान में आयोजित पुस्तक विमोचन सह सम्मान समारोह में पांच जिलों के एक दर्जन साहित्यकार व पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा. उन्हें शब्द साधक सम्मान 2016 का साहित्य व पत्रकारिता में बेहतर करने के लिए सम्मान दिया जायेगा. नवादा जिला के गीतकार जयप्रकाश, कथाकार, संपादक व कवि शंभु विश्वकर्मा, साहित्यकार व पत्रकार राजेश मंझवेकर, नाटककार नागेंद्र शर्मा बंधु, कहानीकार नरेश प्रसाद रजपुरिया, गया जिले के वरिष्ठ साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय,
कवि सुरेंद्र प्रसाद सिंह सुरेंद्र, टोला-टाटी पत्रिका के संपादक सुमंत, नालंदा के कवि व गीतकार जयराम देवसपुरी, कवि उमेश बहादुरपुरी, शेखपुरा जिले के किरण कुमारी शर्मा व जहानाबाद के सुधाकर राजेंद्र को सम्मानित किया जायेगा. मंच के अध्यक्ष दीनबंधु ने बताया कि मगही की आठ पुस्तकों का विमोचन अधिकारियों, साहित्यकारों व पत्रकारिता धर्मियों की त्रिवेणी में होगा. अधिकारी अतिथि में नवादा सदर एसडीओ राजेश कुमार, नालंदा डीसीएलआर सुबोध कुमार व राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत के पटना के पुस्तक प्रोन्नयन प्रभारी डॉ कमाल अहमद उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ मगही साहित्यकार व सारथी के संपादक श्री मिथिलेश करेंगे, जबकि साहित्यकार अतिथि में दिनकरनामा के रचयिता डॉ दिवाकर, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के मगही विभागाध्यक्ष डॉ भरत सिंह, गया कॉलेज गया के अंगरेजी विभाग के केके नारायण आदि उपस्थित रहेंगे. पत्रकारिता धर्मी अतिथि में प्रभात खबर, मगध के संपादक कौशल किशोर त्रिवेदी, प्रख्यात कार्टूनिस्ट पवन आदि उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम दो सत्रों में होगा. पहले सत्र में पुस्तक विमोचन व सम्मान का कार्यक्रम और दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement