Advertisement
होल्डिंग टैक्स नहीं देने पर जिला पर्षद पर नीलाम पत्र दायर
नगर पर्षद का 31 लाख रुपये से अधिक बकाया है जिला पर्षद के पास नवादा (सदर) : शहर में सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों से होल्डिंग टैक्स वसूलने को लेकर नगर पर्षद ने कार्रवाई शुरू कर दी है. टैक्स का भुगतान नहीं करनेवाले भवनों के मालिकों द्वारा जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर […]
नगर पर्षद का 31 लाख रुपये से अधिक बकाया है जिला पर्षद के पास
नवादा (सदर) : शहर में सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों से होल्डिंग टैक्स वसूलने को लेकर नगर पर्षद ने कार्रवाई शुरू कर दी है. टैक्स का भुगतान नहीं करनेवाले भवनों के मालिकों द्वारा जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
टैक्स का भुगतान नहीं करनेवाले लोगों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर किया जाना भी शुरू हो गया है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि सभी बड़े बकायेदारों के खिलाफ कई बार नोटिस भेजा जा चुका है. लगातार पत्राचार के बाद भी ऐसे लोगों द्वारा न जो टैक्स का भुगतान ही किया गया और न ही इसे संबंधित कोई पत्राचार किया गया. उन्होंने बताया कि जिला पर्षद के पास नगर पर्षद का होल्डिंग टैक्स के रूप में 31 लाख 48 हजार रुपये से भी अधिक बाकी है.
इससे संबंधित दर्जनों बार पत्राचार किये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिला पर्षद के पास धन की कमी नहीं है, फिर भी टैक्स का भुगतान नहीं किये जाने पर वरीय पदाधिकारियों से सहमति के बाद जिला पर्षद पर नीलाम पत्र दायर किया गया है. उन्होंने कहा कि कई प्राइवेट भवन मालिकों के पास भी हजारों रुपये बकाया हैं. ऐसी स्थिति में होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करने पर उनके खिलाफ भी नीलाम पत्र दायर किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement