नवादा (नगर) : समय सीमा बीत जाने के बाद भी आठ प्रखंडों के शिक्षकों का दक्षता परीक्षा फॉर्म शिक्षा कार्यालय में जमा नहीं हुआ है. वारिसलीगंज, नारदीगंज, मेसकौर, रजौली, नरहट, पकरीबरावां, अकबरपुर, गोविंदपुर प्रखंडों में 31 मई तक ही आवेदन लेने की तिथि रखी गयी थी. लेकिन, अब तक इन प्रखंडों से आवेदन का सॉफ्ट व हार्ड प्रति जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध नहीं हुआ है. जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद ने कहा कि एससीइआरटी द्वारा आयोजित होनेवाली
शिक्षक दक्षता परीक्षा में सभी शिक्षकों का पास होना जरूरी है. प्रखंडों में लिये गये आवेदनों को जमा नहीं किये जाने से इन शिक्षकों का परीक्षा रूकने की संभावना बन गयी है. उन्होंने कहा कि छह जून तक हर हाल में पटना कार्यालय में यह आवेदन भेजा जाना है. जिन प्रखंडों में यह आवेदन जमा नहीं किया है. वैसे प्रखंडों पर कार्रवाई की जायेगी. तथा संबंधित बीइओ पर प्रपत्र क गठित करते हुए कार्रवाई की योजना बनायी जा रही है.