Advertisement
मुखिया पद के लिए 47 नामांकन
नवादा(नगर) : नामांकन के तीसरे दिन शनिवार को सदर प्रखंड कार्यालय में नामांकन करानेवाले प्रत्याशियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. सुबह से ही नामांकन के लिए नाचते-गाते समर्थकों की टोली के साथ प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंच रहे थे. कहीं अंगरेजी बैंड की धुन, तो कहीं ताशा पार्टी के सुर में सुर मिला कर […]
नवादा(नगर) : नामांकन के तीसरे दिन शनिवार को सदर प्रखंड कार्यालय में नामांकन करानेवाले प्रत्याशियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. सुबह से ही नामांकन के लिए नाचते-गाते समर्थकों की टोली के साथ प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंच रहे थे. कहीं अंगरेजी बैंड की धुन, तो कहीं ताशा पार्टी के सुर में सुर मिला कर लोग अपने उम्मीदवार के जीत के दावे करते दिखे.
शनिवार को मुखिया पद के लिए विभिन्न पंचायतों से 47 उम्मीदवारों ने नामांकन के परचे दाखिल किये. सदर प्रखंड में सुरक्षा व्यवस्था को संभालने में अधिकारी परेशान दिखे. गोनावां पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार मिंती देवी ने दो सेटों में नामांकन दाखिल किया. पति कुलेश्वर मांझी के साथ ही अनुज कुमार, मनोज कुमार आदि सक्रिय रूप से जुटे दिखे. प्रस्तावक के रूप में देवनाथ प्रसाद व रवींद्र सिह ने अपनी भूमिका निभायी.
मुखिया पद के लिए जमुआंवा से प्रमोद कुमार पेंटर, देदौर से शोभा देवी, भदौनी से रेणु कुमारी, देदौर से किरण यादव, केना से मिथिलेश कुमार, ननौरा से कुलमंती देवी, पौरा से सुजीत कुमार, पिंकू देवी, नारदीगंज से डाॅ चंद्रिका यादव आदि ने नामांकन परचा भरा. रविवार की छुट्टी के कारण अब सोमवार से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.
जानकारी हो कि छह अप्रैल तक नामांकन का कार्य चलेगा. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मंत्री स्व आदित्य सिंह की पुत्र वधू आभा देवी ने भी नवादा पश्चिमी जिला पर्षद क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया. सैकड़ों समर्थकों के साथ नरहट से चल कर पहुंची आभा देवी के काफिले में काफी लोगों की भीड़ देखी गयी.
नामांकन के दौरान कांग्रेस से जुड़े कई नेता भी शामिल थे. नवादा पश्चिमी से ही जदयू नेता नरेश यादव की पुत्र वधू पिंकी देवी ने भी नामांकन दाखिल किया. पिंकी देवी के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान भी महागंठबंधन से जुड़े कई नेता देखे गये. लोहरपुरा पंचायत से मुखिया पद के लिए संगीता देवी, पौरा पंचायत से मुखिया पद के लिए संजय प्रसाद, कादिरगंज पंचायत से नीतू देवी व भदौनी पंचायत से बच्ची देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया.
जैसे-जैसे नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि समाप्त हो रही है. वैसे-वैसे नामांकन करनेवाले उम्मीदवारों की भीड़ बढ़ती जा रही है. सोमवार को भी कई दिग्गज मुखिया व जिला पर्षद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. रालोसपा नेता गौतम कपूर की पत्नी व पूर्व जिला पार्षद अनीता देवी ने भी नामांकन का दाखिल किया. उनके साथ सैकड़ों समर्थक थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement