22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा के बाद अब मैट्रिक की बारी

नवादा (नगर) : मैट्रिक परीक्षा को सही ढंग से कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है. इंटर की परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने के बाद प्रशासन का उत्साह बढ़ गया है. इंटर की परीक्षा में कड़ाई का आलम यह रहा कि पूरे परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों से 156 नकलचियों को […]

नवादा (नगर) : मैट्रिक परीक्षा को सही ढंग से कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है. इंटर की परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने के बाद प्रशासन का उत्साह बढ़ गया है. इंटर की परीक्षा में कड़ाई का आलम यह रहा कि पूरे परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों से 156 नकलचियों को पकड़ा गया. उसे परीक्षा से निष्कासित करने के साथ ही जुर्माना भी वसूला गया. वहीं दूसरे के बदले में परीक्षा दे रहे लगभग 50 फर्जी परीक्षार्थियों को विभिन्न परीक्षा केंद्रों से पकड़ा गया. उस पर बिहार विद्यालय परीक्षा अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है.
जिला प्रशासन की सख्ती का असर यह रहा कि दो केंद्राधीक्षक, एक स्टैटिस्टिक्स मजिस्ट्रेट सहित 11 वीक्षकों पर भी कार्रवाई की गाज गिरी है. तीन वीक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजने का काम भी किया गया है. मैट्रिक परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन पूरे मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है. पहले की भांति सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य उपाय सभी परीक्षा केंद्रों पर किये जायेंगे. मैट्रिक की परीक्षा सभी 32 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्टों में आयोजित की जानी है.
प्रश्न पत्रों का बंडल पहुंचा नवादा
मैट्रिक परीक्षा को लेकर पूरे जिले भर के प्रश्न पत्रों का सेट जिला कोषागार में रखा जा रहा है. शनिवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा उपलब्ध कराया गया.
प्रश्न पत्रों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोषागार में रखा गया, जहां से प्रश्न पत्रों को सभी परीक्षा केंद्रों पर विषयवार उपलब्ध कराया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद ने कहा कि इंटर की तरह ही मैट्रिक की परीक्षा भी पूरी कड़ाई के साथ लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें