8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना कार्य में लगेंगे 270 कर्मचारी

मतगणना कार्य में लगेंगे 270 कर्मचारी काउंटिंग के लिए कर्मियों को भेजा गया पहला नियुक्ति पत्रनवादा (नगर). आठ नवंबर को होनेवाले मतगणना कार्य के लिए कर्मियों का चयन कर लिया गया है. केंद्रीय व राज्य स्तर के कर्मियों को इसके लिए चयनित किया गया है. कार्मिक शाखा के पदाधिकारी मंजूषा चंद्रा ने कहा कि जिले […]

मतगणना कार्य में लगेंगे 270 कर्मचारी काउंटिंग के लिए कर्मियों को भेजा गया पहला नियुक्ति पत्रनवादा (नगर). आठ नवंबर को होनेवाले मतगणना कार्य के लिए कर्मियों का चयन कर लिया गया है. केंद्रीय व राज्य स्तर के कर्मियों को इसके लिए चयनित किया गया है. कार्मिक शाखा के पदाधिकारी मंजूषा चंद्रा ने कहा कि जिले के पांच विधान सभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14 काउंटिंग टेबुल, एक आरओ टेबुल, एक एआरओ टेबुल व एक प्रेक्षक टेबुल लगाये जायेंगे. एआरओ द्वारा सभी पोस्टल बैलेट की गिनती की जायेगी. सभी काउंटिंग टेबुल पर माइक्रो ऑब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट की नियुक्ति होगी. इसके लिए 270 कर्मियों को चिह्नित किया गया है. सभी कर्मचारियों को पहला नियुक्ति पत्र भेज दिया गया है. दूसरा नियुक्ति पत्र मतगणना के 24 घंटे पहले आरओ द्वारा निर्गत किया जायेगा. जबकि, अंतिम रूप से नियुक्ति पत्र मतगणना के दिन सुबह पांच बजे से मिलेगा. इसमें कर्मियों के लिए मतगणना टेबुल का रैंडमाइजेशन कर चयन किया जायेगा. काउंटिंग के लिए 96 माइक्रो ऑब्जर्वर, 84 काउंटिंग सुपरवाइजर व 90 काउंटिंग असिस्टेंट को नियुक्ति पत्र मिला है. इनमें से 20 प्रतिशत कर्मी रिजर्व रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें