नवादा : प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल योजना के तहत विजयी घोषित प्रतिभागी सौरभ कुमार ने शनिवार को अखबार के स्थानीय कार्यालय में अपना उपहार ग्रहण किया. सौरभ ने उपहार पाने के बाद प्रसन्नता जतायी और कहा ऐसी खरीदारी दोहरे लाभ देता है.
सौरभ ने कहा कि फैशन वर्ल्ड से खरीदारी कर उन्हें प्रभात खबर का उपहार मिला. इधर, योजना के तहत प्रभात खबर से जुड़े दुकान श्री शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स, माथुर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन वर्ल्ड, फैशन प्वाइंट, वरनवाल इलेक्ट्रिकल्स, महावीर साव जगदीश प्रसाद एंड संस ज्वेलर्स, रवि ड्रेसेज, सिटी स्टाइल आदि दुकानों में त्योहार की व्यस्तता के बावजूद खरीदारी तेज है.इधर, डेली ड्रा के जरिये घोषित विजेताओं को अपना उपहार यथा शीघ्र लेने का निर्देश दिया जा रहा है.