Advertisement
22,246 स्टूडेंट्स ने दी थी इंटर साइंस की परीक्षा
नवादा (नगर) : पिछले वर्ष की तुलना में जिले का इंटर साइंस का रिजल्ट अच्छा रहा है. साइंस की परीक्षा में 22,246 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें 13629 लड़के व 8617 लड़कियां थी. बोर्ड के तरफ से जारी रिजल्ट में प्रदेश में जिले का स्थान अव्वल है. यहां के 98.35 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पास हुए […]
नवादा (नगर) : पिछले वर्ष की तुलना में जिले का इंटर साइंस का रिजल्ट अच्छा रहा है. साइंस की परीक्षा में 22,246 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें 13629 लड़के व 8617 लड़कियां थी. बोर्ड के तरफ से जारी रिजल्ट में प्रदेश में जिले का स्थान अव्वल है. यहां के 98.35 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पास हुए हैं.
जिले को यह गौरव उपलब्ध कराने वाले विद्यार्थियों की मेहनत परीक्षा के परिणाम में साफ दिखती है. परीक्षा के लिए जिले में 40 केंद्र बने थे. साइंस के रिजल्ट से शिक्षा विभाग के अधिकारी भी काफी खुश हैं. प्रभारी डीइओ एस मंडल सहित अन्य अधिकारियों ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामना दी है और टॉपर्स को सम्मानित करने की बात कहीं. वर्ष 2014 के रिजल्ट से तुलना करें, तो इस वर्ष 15 से 18 प्रतिशत अधिक रिजल्ट आया है. 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों की संख्या भी काफी है.
आर्ट्स व कॉमर्स में भी बढ़ीं उम्मीदें
साइंस के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद आर्ट्स व कॉमर्स में भी बेहतर रिजल्ट की उम्मीद बन गयी है. जिले में 11105 परीक्षार्थियों ने आर्ट्स व 946 परीक्षार्थियों ने कॉमर्स की परीक्षा दी है. 26 मई को कॉमर्स व 30 आर्ट्स की रिजल्ट प्रकाशित होगी.
रिजल्ट में पकरीबरावां का दिखा दबदबा
पकरीबरावां. बुधवार को जारी इंटर साइंस के रिजल्ट में प्रखंड के स्कूलों व कॉलेजों का दबदबा रहा.रिजल्ट आने के साथ ही प्रखंड मुख्यालय से लेकर गांवों तक खुशी का माहौल रहा. धेवधा का विश्वजीत कुमार ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया. प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार की अन्नु प्रिया को भी नौवां स्थान आया. इसके अलावा भी कई स्टूडेंट्स काफी अच्छे अंक से पासा किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement