8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर भी कप पर कब्जा कर दिखायेंगे हम

नवादा : जिले के खेल प्रतिभा अपनी चमक राज्य के बाहर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बिखेर रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार द्वारा बनाये गये खेल कैलेंडर में इस बार जिला के साथ उपेक्षित व्यवहार किया गया है. जिला को राज्यस्तरीय किसी भी खेल की मेजबानी का मौका नहीं दिया गया है. जबकि सुब्रतो […]

नवादा : जिले के खेल प्रतिभा अपनी चमक राज्य के बाहर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बिखेर रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार द्वारा बनाये गये खेल कैलेंडर में इस बार जिला के साथ उपेक्षित व्यवहार किया गया है.

जिला को राज्यस्तरीय किसी भी खेल की मेजबानी का मौका नहीं दिया गया है. जबकि सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल, हैंडबॉल आदि प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका पिछले वर्ष से ही दिये जाने का आश्वासन दिया जा रहा था.

राज्य स्तर पर जारी खेल कैलेंडर के अनुसार सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप की मेजबानी नालंदा तथा हैंडबॉल की मेजबानी जहानाबाद को दे दिया गया है. इस घोषणा के बाद जिला के खिलाड़ी कनक कुमार, संतोष कुमार वर्मा, खुशबू कुमारी आदि ने कहा कि मेजबानी का मौका मिलने से स्थानीय खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है.

मेजबानी छीने जाने के बाद भी खिलाड़ियों ने कहा कि कप पर कब्जा जमाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

जानकारी हो कि राज्य स्तर पर तय किये गये खेल कैलेंडर (2013-14) में विद्यालय खेल कार्यक्रम, पाइका महिला खेलों को शामिल किया गया है. जिले के खिलाड़ी, बैडमिंटन, फुटबॉल, क्रिकेट, खोखो, कबड्डी, कुश्ती, एथलेटिक्स आदि खेलों में भाग लेने की तैयारी में जुट गये हैं.

इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी मोहम्मद शमीम ने कहा कि जिला को मेजबानी का मौका भले नहीं मिला हो, लेकिन हमारे खिलाड़ी सभी प्रतियोगिता में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें