नवादा (नगर): स्वर्णकार जाति में एकजुटता व सामाजिक समस्याओं को दूर करने को लेकर स्वर्णकार संघ की बैठक मंगलवार को हुई.
प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार राकेश की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से जिला कार्यसमिति का गठन किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सोनार जाति में अशिक्षा के कारण लोग पिछड़ रहे है. स्वर्ण आभूषण के व्यवसाय में दूसरे जातियों का प्रभाव बढ़ा है. जबकि, स्वर्णकार महज कारीगर बन कर काम करने को विवश है.
सोनार जाति को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग बैठक में उठायी गयी. दुकानदारों की सुरक्षा एवं टैक्स में छूट देने का मुद्दा भी बैठक में उठाया गया. संयोजक सुरेश वर्मन, ईश्वरी प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद के नेतृत्व में सर्वसम्मति से जिले का अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष साहब वर्मा, सचिव संजय वर्मा, कोषाध्यक्ष नरेश वर्मा को बनाया गया. इसके अलावा सात लोगों को कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया. बैठक में सर्वसम्मति से समाज के गरीब, असहायों की मदद करने का संकल्प लिया गया.