हिसुआ: श्री बाबू की जन्मस्थली खनवां को राष्ट्रीय पटल पर लाने की कवायद के साथ सांसद गिरिराज सिंह द्वारा इस गांव को गोद लेने के बाद से इसके विकसित होने की आस लोगों में बढ़ गयी है. 27 दिसंबर को सांसद सह केंद्रीय लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज के खनवां आने के बाद से उनकी घोषणाओं का विश्लेषण करते हुए लोग वहां कृषि, रोजगार व पर्यटन तीनों को विकसित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.
वैसे तो आम लोग कई अपेक्षाएं पाले हैं, पर कुछ मांगे रेखांकित करने लायक भी है. वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो विजय कुमार सिन्हा कहते हैं खनवां में कृषि को उन्नत करने के लिए हल्दिया, तिलैया डैम से वहां तक नहर बनायी जानी चाहिए. उन्होंने बिहार केसरी श्री कृष्ण सिंह द्वारा नवादा, पौरा से उनके पैतृक क्षेत्र मऊ तक नहर ले जाने की बात का हवाला देते हुए नहर की पहल करने की मांग की. उन्होंने खनवां में मिल्क चिलिंग प्लांट लगाने जिससे नवादा, गया, शेखपुरा सहित कई जिले के क्षेत्रों को दुग्ध रोजगार में बेहतर विकास करने का अवसर मिलने की बात कहते हैं.
खनवां में चंडीगढ़ की तर्ज पर गुलाब के फूलों का बाग लगाने और उसमें रोजगार का अवसर ढूंढ़ने सहित पर्यटकों को लुभाने की अपनी मांग रखी. गौरतलब है कि खनवां के विकास के लिए कई संस्थाएं भी मांगें उठा रही हैं. खनवां को विकसित करने की कवायद में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा उपेंद्र कुशवाहा भी जुटे हैं. पूर्व मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने भी खनवां आकर इस गांव के समग्र विकास की घोषणा कर चुके हैं. बुनियादी विकास का काम भी जोर-शोर से चल रहा है.