नवादा (सदर): सोमवार को आइसा, इनौस व ऐपवा के तरफ से आयोजित बिहार बंद का जिले में भी मिला-जुला असर दिखा. बंद के समर्थन में संगठनों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने टोली बना कर सैकड़ों की संख्या में शहर के विभिन्न मार्गो में सरकार विरोधी नारे लगाये व दुकानों को बंद कराया.
इधर, नवादा रेलवे स्टेशन पर बंद समर्थकों ने गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन को घंटों रोक कर आवागमन बाधित किया. इस कारण ट्रेन से यात्र करने वालों लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बंद समर्थकों ने लंबी दूरी की बसों को भी रोका. बाद में रेलवे स्टेशन परिसर से ट्रेन रोक रहे 90 बंद समर्थकों व प्रजातंत्र चौक से 156 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बंद समर्थकों को दो घंटे तक नगर थाने में रख कर निजी मुचलके पर छोड़ा गया. गौरतलब है कि इन संगठनों द्वारा सात सूत्री मांगों को लेकर बिहार बंद का आह्वान किया गया था.
उनकी मांगों में अनुबंध व मानदेय आधारित नियोजित नीति को समाप्त करने, ऐसे तमाम सेवा कर्मियों की सेवा नियमित व स्थायी करने, समान कार्य के लिए समान वेतन देने सहित अन्य सुविधाएं लागू करना शामिल था. बंद के दौरान आइसा के विपुल कुमार, इनौस के ग्यासउद्दीन, श्याम देव विश्वकर्मा, ऐपवा की सावित्री देवी, सुदामा देवी, माले के नरेंद्र प्रसाद सिंह, भोला राम, मेवा लाल राजवंशी, सुधीर राजवंशी, अनुज कुमार, लटन दास, सरस्वती देवी, अनारसी देवी, गुलबी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.