27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus Outbreak : बिहार में कोरोना का नया हॉटस्‍पॉट बना नालंदा, सिवान से ऊपर पहुंचा आंकड़ा

बिहार में सिवान व मुंगेर के बाद अब नालंदा जिले में कोरोना ने भयानक रूप दिखाया है और अब यह राज्य का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन कर उभरा है. अभी तक की जानकारी के अनुसार यहां 31 लोगों में कोरोना का संक्रमण हो चुका है.

नालंदा : बिहार में सिवान व मुंगेर के बाद अब नालंदा जिले में कोरोना ने भयानक रूप दिखाया है और अब यह राज्य का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन कर उभरा है. अभी तक की जानकारी के अनुसार यहां 31 लोगों में कोरोना का संक्रमण हो चुका है. बता दें कि पटना एम्स में कोरोना वायरस संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी. बिहार के कुल 38 जिलों में से 17 जिलों में कोविड-19 के मामले प्रकाश में आए हैं.

बुधवार देर रात तक दो नए कोरोना पोजिटिव मरीज सामने आने के बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव का मरीज का आंकड़ा बढ़कर 143 हो गया है यह दोनों मरीज नालंदा के बिहारशरीफ से हैं. बिहारशरीफ में अब 70 साल की एक महिला और 24 साल के एक पुरुष को पॉजिटिव पाया गया है. इस बात की जानकारी बिहार के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने दी.

बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 17 नये मामले सामने आए है, इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 143 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि पटना में आठ, नालंदा में तीन और पूर्वी चंपारण में एक मामले आए हैं. उन्होंने बताया कि पटना में सामने आए आठ मामलों में छह पुरुष तथा दो महिलाएं हैं. पटना में कोरोना वायरस के जो नए मामले सामने आए हैं, उनके संपर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है. इसके साथ ही चार पॉजिटिव केस नौगछिया भागलपुर में पाये गये हैं. इसमें से एक स्वास्थ्य कर्मी है, जबकि दूसरा महाराष्ट्र से लौटा है.

राज्य में जिलावार कोरोना पॉजिटिवों की संख्या

जिला- पॉजिटिव केस- ठीक हुए- एक्टिव केस

सीवान- 29- 17- 12

नालंदा- 31- 02-29

मुंगेर – 27-06-20

बेगूसराय- 09-01-08

पटना – 16- 05-11

बक्सर – 08-00-08

गया- 05-04-01

गोपालगंज- 03-03- 00

नवादा – 03-01-02

सारण- 01-01-00

लखीसराय- 01-01-00

भागलपुर – 05-01-00

वैशाली – 01-00-00

भोजपुर – 01-00- 01

रोहतास – 01-00-01

पूर्वी चंपारण- 01- 00-01

बांका – 01- 00- 01

कुल – 143- 42- 99

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें