50 हजार की राशि के साथ मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा
Advertisement
राष्ट्रीय मेधा खोज परीक्षा में एल्विन देश में प्रथम
50 हजार की राशि के साथ मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा बिहार का अकेला छात्र बना देश का गौरव बरबीघा : कठिन परिश्रम से हर लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. इसलिए किसी भी व्यक्ति को अपने गुरु, माता-पिता के निर्देशन में सुनियोजित रूप में क ठिन परिस्थित में सहायता से […]
बिहार का अकेला छात्र बना देश का गौरव
बरबीघा : कठिन परिश्रम से हर लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. इसलिए किसी भी व्यक्ति को अपने गुरु, माता-पिता के निर्देशन में सुनियोजित रूप में क ठिन परिस्थित में सहायता से अपने लक्ष्य की प्राप्ति में प्रयासरत रहना चाहिए. उक्त बातें बुधवार को स्थानीय प्रतिष्ठित विद्यालय संत मैरिज इंग्लिश हाई स्कूल परिसर में प्राचार्य प्रिंस पीजे ने उपस्थित सैकड़ों छात्र-छात्राओं के बीच कही. इस मौके पर विद्यालय के होनहार छात्र ऑलविन का राष्ट्रीय मेघा खोज परीक्षा 2016 में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर किया गया. प्रिंस पीजे ने उत्साहित रूप में बताया कि ऑलविन शुरू से ही अपने वर्ग में प्रथम स्थाना पाता रहा है और इस बार आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा में उसने बिहार राज्य से एकमात्र सफल विद्यार्थी ही नहीं,
बल्कि पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और जिले को ही नही बल्कि पूरे देश को गौरवन्वित किया है. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में आयोजित इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्तकरने वाले ऑलविन को एक गोल्ड मैडल 50 हजार की नगद राशि एक मोमेंटो और एक प्रशस्तिपत्र दिया जायेगा. मोहम्मद शब्बीर हुसैन बंटी और विद्यालय की निदेशक दीप्ति मैडम ने भी विद्यालय के योग्य शिक्षकों को ऐसे होनहार छात्र की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए हार्दिक बधाई दी.
बताते चले कि विगत साल भी इसी प्रतियोगिता परीक्षा में विद्यालय के छात्र शुभम कुमार के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर दवितीय स्थान प्राप्त किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement