Advertisement
छात्रा दुष्कर्म कांड, सुनवाई दो से
बिहारशरीफ : जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल एडीजे प्रथम शशिभूषण प्रसाद सिंह के छुट्टी में रहने के कारण एसआइ गांधारी देवी, जो कि इस कांड के सातवें व पुलिस महकमे की कार्रवाई में शामिल तीसरी गवाह की गवाही स्थगित रही. अब दो जनवरी 2017 से पुन: शुरू करने की तिथि निर्धारित है. अब तक एसआइ […]
बिहारशरीफ : जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल एडीजे प्रथम शशिभूषण प्रसाद सिंह के छुट्टी में रहने के कारण एसआइ गांधारी देवी, जो कि इस कांड के सातवें व पुलिस महकमे की कार्रवाई में शामिल तीसरी गवाह की गवाही स्थगित रही. अब दो जनवरी 2017 से पुन: शुरू करने की तिथि निर्धारित है.
अब तक एसआइ की गवाही तीन दिन हो चुकी है, जिसमें आरोपित राजबल्लभ पक्ष से अधिवक्ता वीरेन कुमार व कमलेश कुमार द्वारा प्रतिपरीक्षण किया जा चुका है. वहीं अब आरोपित राधा, सुलेखा, टुसी, छोटी पक्ष से नवादा कोर्ट अधिवक्ता संजय कुमार ने प्रतिपरीक्षण किया. जिसमें मुख्यत: घटना स्थल पर जाने, वहां पर के चारों तरफ के दृश्य से संबंधित सवालों पर पूछताछ पर केंद्रित रही. एसआइ ने जवाब में बताया कि गाड़ी में बीच वाली सीट में बैठे होने के कारण आसपास के दृश्यों को घटना स्थल तक पहुंचने के दौरान ठीक से देख नहीं सकी, परंतु घटना स्थल नवादा के पूर्व तीन मोहानी होकर चिमनी भट्ठा होते हुए गयी और वहां पर पत्थर चालान का कार्यालय व पिम में पहाड़ तथा एक स्कूल है.
मकान को देखते ही पीड़िता चिल्लाई और गाड़ी वहीं रुकी. एक विधायक जी वहां टहल रहे थे. पहचान होते ही गाड़ी घुमा दी गयी. मकान के बारे में कुछ लोगों से थानाध्यक्ष ने पूछताछ भी की. कुर्की के दल में भी शामिल थी. पीड़िता के साथ पहचान के बाद सभी लोग थाना आ गये. जहां थानाध्यक्ष व डीएसपी साहब पीड़िता के साथ एक कमरे में बंद हो गये. बाद में पता चला कि फोटो दिखाया जा रहा था.
इस सवाल पर कि आरोपित को पहचानने के बाद गिरफ्तार क्यों नहीं किया तो जवाब दिया गया कि थानाध्यक्ष ने आदेश नहीं दिया. अगर आदेश मिला होता तो गिरफ्तार करती एसआइ का आंशिक परीक्षण शेष है, जो दो जनवरी को समाप्त होने की संभावना है. इसके बाद सम्मन किये गये चिकित्सक शैलेंद्र कुमार का परीक्षण 3 जनवरी से किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement