करायपरसुराय : वृद्धा पेंशन लाने जा रही एक वृद्ध महिला की मौत अचानक रास्ते में हो गयी. मृतका की पहचान करायपरसुराय थाना के सतरज्जाबाग गांव 62 वर्षीय निवासी लाखो देवी के रूप में कि गयी है. बताया जाता है कि करायपरसुराय थाना क्षेत्र के सतरजा बाग गांव निवासी महेंद्र प्रसाद की पत्नी लाखों मंगलवार को वृद्धा पेंशन लेने के लिए करायपरसुराय बैंक जा रही थी
कि रास्ते में अचानक गिर कर मौत हो गयी. वृद्ध महिला कि मौत के बाद जुटे प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इस कड़ाके के ठंड के कारण महिला की मौत हुई है. हालांकि परिजन ने भी बताया कि बिल्कुल तबीयत ठीक थी. अचानक मौत हो जाना ठंड का असर के कारण ही मौत होने की आशंका जता रहे हैं. जबकि इस मामले में राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार ने बताया कि परिजन व अन्य लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि वृद्ध महिला की मौत ठंड लगने से नहीं बल्कि ठेस लगकर गिर जाने से हुई है.