19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेप्रोसी के संदिग्ध मरीजों पर रखें नजर:डॉ रविंद्र

लक्षण मिलने पर तुरंत कराएं जांच डीएलओ ने किया दो अस्पतालों का निरीक्षण बिहारशरीफ : लेप्रोसी रोग पर काबू पाने के लिए जिला लेप्रोसी निवारण विभाग की ओर से ठोस पहल की गयी है. रोग की रोकथाम के लिए कर्मी लेप्रोसी के संदिग्ध मरीजों पर अपनी पैनी नजर रखें. साथ ही लक्षण मिलने पर इसकी […]

लक्षण मिलने पर तुरंत कराएं जांच

डीएलओ ने किया दो अस्पतालों का निरीक्षण
बिहारशरीफ : लेप्रोसी रोग पर काबू पाने के लिए जिला लेप्रोसी निवारण विभाग की ओर से ठोस पहल की गयी है. रोग की रोकथाम के लिए कर्मी लेप्रोसी के संदिग्ध मरीजों पर अपनी पैनी नजर रखें. साथ ही लक्षण मिलने पर इसकी चिकित्सीय जांच तुरंत करायें. यह हिदायत जिला लेप्रोसी निवारण पदाधिकारी सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार ने बुधवार को थरथरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लेप्रोसी विभाग के पारा मेडिकल वर्कर को दी. इससे पहले डीएलओ डॉ कुमार ने थरथरी पीएचसी व
अस्थावां रेफरल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.जिला लेप्रोसी निवारण पदाधिकारी डॉ कुमार ने बताया कि थरथरी पीएचसी के निरीक्षण में पीएमडब्ल्यू को निर्देश दिया कि पीएचसी क्षेत्र में भी समय-समय पर परिभ्रमण करें. क्षेत्र दौरा के दौरान लेप्रोसी के संदिग्ध मरीजों पर नजर रखें. यदि क्षेत्र में इसके संदिग्ध मरीजों की पहचान होती है, तो उसे तुरंत निकट के अस्पताल में रेफर करें और उसे चिकित्सीय जांच की सलाह दें.
अस्थावां डीएमसी की जांच की
जिला लेप्रोसी सह डीटीओ डॉ कुमार ने इसके बाद अस्थावां रेफरल सह पीएचसी का दौरा किया. इस दौरान वहां रोस्टर के अनुसार चिकित्सा पदाधिकारी ड्यूटी पर तैनात पाये गये. साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने काम के प्रति सजग दिखे. डीटीओ डॉ कुमार ने अस्पताल में टीबी रोगियों की जांच व इलाज के लिए संचालित डीएमसी का भी जायजा लिया.
इस दौरान डीएमसी के कार्य सुव्यवस्थित पाये गये.
बलगम जांच हो नियमित
उन्होंने डीएमसी के कर्मी को आदेश दिया कि टीबी के संदिग्ध मरीजों के बलगम जांच समय पर करें और रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सा सेवा प्रदान की जाय. साथ ही पूर्व से चिंहित मरीजों पर नजर रखें कि वे नियमित तौर पर जीवनरक्षक दवाओं का सेवन कर रहे या नहीं. इसके लिए समय-समय पर क्षेत्रों का दौरा करें और मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्ति करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें