बिहारशरीफ : इस बार के राजगीर महोत्सव में जिले के कलाकारों को भी मौका दिया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा बनायी गयी टीम के द्वारा कलाकारों का ऑडिएंस टेस्ट लिया जा रहा है. महोत्सव में जिले के विभिन्न प्रखंडों की कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों को भी मौका दिया जायेगा. नूरसराय,हरनौत,बिहारशरीफ समेत कई और प्रखंडों के कस्तूरबा विद्यालयों की बच्चियों के द्वारा कार्यक्रम में धूम मचाने की तैयारी कर रही है.
इसी लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में हरनौत कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों के द्वारा गीत संगीत का टेस्ट लिया गया. जिला स्थापना पदाधिकारी व वरीय डिप्टी कलेक्टर राम बाबू के द्वारा के समक्ष बच्चियों के द्वारा कला की प्रस्तुति की गयी. 25 से 27 नवंबर तक राजगीर के किला मैदान में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. महोत्सव में नामी कालाकरों के द्वारा गीत संगीत का कार्यक्रम पेश किया जायेगा. महोत्सव स्थल पर जिला प्रशासन के द्वारा ग्राम श्री मेला भी लगाया जायेगा. डीआरडीए के सहायक अभियंता विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि देश के कोने-कोने के लोगों को स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है. अधिक जानकारी के लिए सहायक अभियंता के मोबाइल नंबर 9525828295 पर संपर्क कर सकते है.