सिमरी : लोकआस्था का महान पर्व छठ को लेकर प्रखंड से लेकर पंचायत तक का बाजार सज चुका है. हालांकि पर्व के दौरान उपयोग होने वाली सभी बस्तुओं की कीमत सामान्य ही है. कुछ सामान की कीमत में आंशिक वृद्धि हुई है. नारियल की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ कमी आयी है. बाजारों में खुलेआम आठ से दस रुपये प्रति फल के हिसाब उपलब्ध हो रहा है.
वहीं बांस से बने सूप, डाला सहित ईख, सेब, केला, अनार आदि चीजो की दरें आम आदमी की पहुंच में ही हैं. नहायखाय के दिन व्रतियों का भोजन बनने वाले कद्दू की पर्याप्त आवक होने के कारण यह अन्य दिनों की दरों पर ही बिक रही है. इधर छठ पर्व को लेकर सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल प्रशासन अभी तक सजग होता नही दिख रहा है.
अभी तक किसी भी घाटों की सफाई और बैरिकेटिंग नहीं करायी जा सकी है. प्रशासन के अधिकारियों ने अब तक खतरनाक घाटों को निह्नित भी नहीं किया है और न ही गोताखोर, नाव व नाविक उपलब्ध कराने की घोषणा की है. सभी घाटों पर सुरक्षा व रोशनी की भी जरूरत होगी.