8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक कारण िशक्षा में नहीं बनेगा बाधक : बृजेश कुमार

अपील . मुख्यमंत्री के सात निश्चय को लेकर हुआ कार्यकम बिहारशरीफ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चतों में आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम विद्यार्थियों के हित में है. उक्त बातें शनिवार को स्थानीय केएसटी कॉलेज सलेमपुर में आयोजित डीआरडीसी की कार्यशाला में कॉलेज के प्राचार्य डा. अशोक कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी […]

अपील . मुख्यमंत्री के सात निश्चय को लेकर हुआ कार्यकम

बिहारशरीफ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चतों में आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम विद्यार्थियों के हित में है.
उक्त बातें शनिवार को स्थानीय केएसटी कॉलेज सलेमपुर में आयोजित डीआरडीसी की कार्यशाला में कॉलेज के प्राचार्य डा. अशोक कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी जरूरत के अनुसार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम आदि का लाभ लेकर अपने स्वर्णित भविष्य का निर्माण करें.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए एडीएम बृजेश कुमार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि आर्थिक कारणों से किसी विद्यार्थी की पढ़ाई बाधित नहीं हो. इसके लिए सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से चार लाख रुपये का लोन तथा स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत छात्र छात्राओं को नौकरी अथवा रोजगार तलाशने के लिए एक हजार रुपये प्रतिमाह तीन वर्षों तक दिया जायेगा.
उन्होंने विद्यार्थियों को सभी य९ाजनाओं की विस्तार से जानकारी देकर उन्हें इसका लाभ उठाने की अपील की. कार्यशाला में आये हुए लगभग 500 छात्र छात्राओं ने विभिन्न योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन कराया. डीआरसीसी के प्रबंधक मनोज कुमार व अन्य सहयोगियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र भी वितरित किये गये. कार्यशाला में सैंकड़ों विद्यार्थियों के पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी निजी कंपनी द्वारा पूरी की गई.
इस मौके पर प्रो. संजीत कुमार, प्रो. रामकृष्णा प्रसाद, प्रो. प्रगति प्रकाश, डा. अजय कुमार, डा. सत्येन्द्र कुमार, प्रो. जयराम प्रसाद, प्रो. ज्ञानेश्वरी सिन्हा, प्रो. लालकेश्वर कुमार मौर्य, डा. आरके पांडेय, प्रो. विनय कुमार सहित आरसीसी के नीलम सिन्हा, सरोज कुमार, मणिकांत एवं सहायक मौजूद थे.
केएसटी कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन
डीआरसीसी के कार्यशाला में भाग लेते अधिकारी व कर्मी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें