23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए प्रतिदिन मचता है हाहाकार

बिहारशरीफ : नगर निगम बनने के दस साल होने को है. पेयजल के लिए अभी तक पाइप लाइन का विस्तार नहीं हो सका है. पाइप लाइन का विस्तार नहीं होने का मलाल वार्ड के लोगों को भी है. पेयजल के लिए जो चापाकल गाढ़े गये वे भी दुरुस्त नहीं है. 16 में से दस चापाकल […]

बिहारशरीफ : नगर निगम बनने के दस साल होने को है. पेयजल के लिए अभी तक पाइप लाइन का विस्तार नहीं हो सका है. पाइप लाइन का विस्तार नहीं होने का मलाल वार्ड के लोगों को भी है. पेयजल के लिए जो चापाकल गाढ़े गये वे भी दुरुस्त नहीं है. 16 में से दस चापाकल खराब होने के कारण लोगों के समक्ष और विकट समस्या हो जाता है. इसी प्रकार वार्ड में कई और समस्याएं हैं. नालियों के गंदे जल की निकासी के लिए नाला नहीं बनाया गया हैं.

धनी आबादी का मोहल्ला होने के कारण साथ ही एजुकेशन हब का केंद्र है. इस वार्ड में सैकड़ों कोचिंग संस्थान भी हैं. खास बात यह भी है इस वार्ड के धनेश्वरघाट मोहल्ले में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर हैं. जहां पूजा करने से सबकी मनोकामनाएं पूरी होती है. शैक्षिणक स्तर पर यहीं पर पुस्तकालय भी हैं. इसके साथ ही इस वार्ड के सुंदरगढ़ मोहल्ल गंदी बस्ती में आता है. इस मोहल्ले कर पर्याप्त विकास नहीं हो सका हैं.

कैसे रोशन होगी गलियां 46 लाइट है खराब
कई मोहल्लों में लाइट भी नहीं लगाये गये हैं. बताया जाता है कि 178 लाइट में से 46 खराब हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब तबकों को नहीं मिल रहा है. वार्ड संख्या 26 की कई गलियों को पूर्ण रूप से पीसीसी काम नहीं करायी गयी . विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती हैं. और तो और नालियों की भी जीर्णोद्धार ही किये जाने से गंदगी पसरी पसरी रहती है. अब जबकि अगले साल चुनाव आने वाला है फिर से वादाओं का दौर शुरू जायेगा है. लोगों का कहना है कि चुनाव के समय जो वादे किये जाते जीतने के बाद सब भूल जाते हैं.
बदहाल गलियां.
पानी की समस्या को लेकर विभाग बेखबर
हर घर को नल का कनेक्शन मिलना चाहिए. कूड़ेदान की व्यवस्था गली में होनी चाहिए. नालियों की नियमि सफाई होनी चाहिए. समस्या के प्रति पार्षद जागरूक हैं.
सुलेखा कुमारी,वार्ड संख्या 26
पानी के लिए बहुत दिक्कत हैं. पाइप विस्तार का काम जल्दी शुरू होना चाहिए. गलियों का भी जीर्णोद्वार करना आवश्यक हैं. गलियों में पानी पहुंचे इसके लिए नगर निगम द्वारा प्रयास नहीं किया जा रहा हैं.
राजो प्रसाद ,वार्ड संख्या 26
गलियों की पीसीसी नगर निगम द्वारा नहीं करायी गयी हैं. गली में पीसीसी का काम नहीं कराया गया हैं. इसके साथ ही इस वार्ड में पानी के लिए काफी दिक्कत हैं. हर घर तक नल जल का कनेक्शन की व्यवस्था होनी चाहिए.
आनंद कुमार,वार्ड संख्या 26
प्राथमिकता के आधार वर मोहल्ले में काम कराये जा रहें हैं. स्टैंड पोस्ट में बिजली कनेक्शन अभी तक नहीं की गयी है जबकि कई बार इसके लिए विद्युत विभाग व नगर निगम को बोला है. वार्ड के हर घर में नल जल का कनेक्शन दिये जाने के लिये नगर निगम में लिखकर दिया गया हैं. वार्ड का पूर्ण विकास करने हो इसके लिए निरंतर प्रयास होता है.
परमेश्वर महतो, पार्षद 26.
वार्ड संख्या 26
वार्ड की आबादी 12000
वोटरो की संख्या 8000
चापाकल की संख्या 16
खराब चापाकल 10
स्टैंड पोस्ट 03
स्कूलों की संख्या 02
आंगनबाड़ी केद्र 05
सफाई कर्मी 06
वार्ड के मोहल्ले
गुफापर, गढ़पर, उदंतपुरी, किलापर, सुंदरगढ़़, प्रोफेसर कॉलोनी, घनेश्वरघाट, नीचली गुफा, कमरूद्ीनगंज,
वार्ड से संबंधित जनहित से जुड़ी समस्याएं हो तो 9471 859156 पर व्हाट्सएप पर फोटो भेज सकते हैं.
क्या कहते हैं मेयर
संसाधन के अनुरूप सभी वार्ड में योजनाओं को देकर विकास कराया जा रहा हैं. शहर के लोगों को बेहतर नाग्रिक सुविधा मिले इसके लिए नगर निगम प्रयासरत है.
सुधीर कुमार मेयर, नगर निगम बिहारशरीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें