सुबह से ही लोग बाल्टी, तसला लेकर पानी की तलाश में निकल जाते हैं
Advertisement
पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं लोग, मचा हाहाकार
सुबह से ही लोग बाल्टी, तसला लेकर पानी की तलाश में निकल जाते हैं बिहारशरीफ : प्यास बुझाने के लिए दूसरे के घरों पर दस्तक देना इन दिनों लोगों की मजबूरी हो गयी है. बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के हजारों लोग प्यास बुझाने के लिए दूसरे घरों पर निर्भर हैं. सुबह से ही लोग बाल्टी, […]
बिहारशरीफ : प्यास बुझाने के लिए दूसरे के घरों पर दस्तक देना इन दिनों लोगों की मजबूरी हो गयी है. बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के हजारों लोग प्यास बुझाने के लिए दूसरे घरों पर निर्भर हैं. सुबह से ही लोग बाल्टी, तसला लेकर पानी की तलाश में निकल जाते हैं. शहर के कमरूद्दीनगंज मोहल्ला हो या बरादरी,
बड़ी पहाड़ी, खंदकपर समेत दर्जनों मोहल्लेे में पानी के लिए हाहाकर मचा है. इन मोहल्ले के कई लोग पड़ोसी धर्म का पालन करते हुए पानी देने में कोई कंजूसी नहीं कर रहे हैं. कई लोग तो ऐसे हैं जो निर्धारित समय के अनुसार मोटर चलाकर पानी की आपूर्ति लोगों को कर रहे हैं. कई लोग तो मोटर चलाकर मोहल्ले के लोगों को पानी आपूर्ति कर रहे हैं.
टैकरों के पानी से भी नहीं बुझ रही प्यास : नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्ले में बनायी गयी बोरिंग भी फेल हो गयी है. साथ ही सरकारी चापाकल भी फेल हो गये हैं. इससे पेजयल संकट और गहरा गया है. हालांकि पेयजल संकट को दूर करने के लिए नगर निगम व पीएचइडी विभाग के द्वारा निरंतर मशक्कत करनी पड़ रही है. टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है. पेयजल संकट को देखते हुए नगर निगम ने कंट्रोल भी बनाया है. कंट्रोल रूम में सूचना दिये जाने के बाद पानी की व्यवस्था करने की बात नगर निगम द्वारा कही जा रही है .
हर व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम 20 लीटर पानी चाहिए: पीएचइडी के अनुसार हर व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम 20 लीटर पानी चाहिए. आवश्यकता के अनुसार पानी नहीं मिलने की स्थिति में प्यास बुझाने के लिए हर व्यक्ति को कम से कम चार से पांच लीटर पानी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement