चयनित युवकों को बुनाई प्रशिक्षण के गुर सिखाये जायेंगे
Advertisement
स्वरोजगार के लिए 24 प्रतिभागी होंगे प्रशिक्षित
चयनित युवकों को बुनाई प्रशिक्षण के गुर सिखाये जायेंगे बिहारशरीफ : युवक -युवतियों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. चयनित लोगों को एक साल की ट्रेनिंग दी जायेगी. प्रशिक्षण के लिए 20 युवक-युवतियों का चयन किया गया है. जिला उद्योग केंद्र ने इन युवकों का चयन किया है. विभाग की यह महत्वपूर्ण योजना है. […]
बिहारशरीफ : युवक -युवतियों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. चयनित लोगों को एक साल की ट्रेनिंग दी जायेगी. प्रशिक्षण के लिए 20 युवक-युवतियों का चयन किया गया है. जिला उद्योग केंद्र ने इन युवकों का चयन किया है. विभाग की यह महत्वपूर्ण योजना है. चयनित युवकों को बुनाई प्रशिक्षण के गुर सिखाये जायेंगे. प्रशिक्षण के लिए तीन सदस्यीय अधिकारी युवक युवतियों का चयन करेंगे.
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक उद्यमी को प्रतिमाह आठ सौ रुपये छात्रवृत्ति भी दिये जायेंगे. चयनित महिलाओं को हैंडलूम वस्त्रों की नयी डिजाइनिंग एवं आधुनिकी की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि चयन समिति में सिलाव बीडीओ, पर्यवेक्षक तथा उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शामिल है. इन्हीं सदस्यों द्वारा चयन किया जायेगा. चयनित छात्रों को आधुनिक तरीके से वस्त्रों की बुनाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
सरकार की येाजना है कि युवक-युवतियों को स्वरोजगार के लिए स्वावलंबी बनाने की. इसी योजना को धरातल पर उतारने के लिए चयन की प्रक्रिया विभागीय तौर पर शुरू कर दी गयी है. चयनित छात्रों को एक साल की ट्रेनिंग दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement