बिहारशरीफ : बिहार सरकार द्वारा होम्यापैर्थिक डॉल्यूशन एवं मदर टिंचर के 450 एमएल/500एमएल की पैकिंग पर प्रतिबंध लगाये जाने के विरोध में सोमवार को होम्योपैथिक चिकित्सकों एवं औषधि विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद रखी. राज्य सरकार के इस निर्णय के विरोध में रविवार को होम्यापैथिक चिकित्सकों एवं औषधी विक्रेताओं की पुल पर मोहल्ले में बैठक हुई थी. उस बैठक में ही होम्योपैथिक क्लिनिक एवं औषधि प्रतिष्ठानों केा बंद करने का निर्णय लिया गया था.
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि होम्यापैथिक जगत शराब बंदी का पूरी तरह समर्थक है. मगर बिहार सरकार द्वारा होम्योपैथिक दवाओं की तुलना शराब तथा होम्योपैथिक दुकानों और क्लिनिक की तुलनाप शराब खानों से करने एवं उस पर लगातार निशाना साधने के विरोध में समस्त क्लिनिक एवं प्रतिष्ठान को बंद किया गया. इस मौके पर नालंदा जिला होम्योपैथिक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार, सचिव डॉ. अमित कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. देवनंदन, उपाध्यक्ष डॉ. रमेश प्रसाद आदि मौजूद थे.